जल्द ही जून का महीना शुरु होने वाला है.



जानें जून के महीने में कब-कब पड़ेगी एकादशी



हर माह में दो एकादशी पड़ती है.



एक कृष्ण पक्ष में दूसरी शुक्ल पक्ष में एकादशी पड़ती है.



साल 2024 में ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली पहली एकादशी अपरा एकादशी है.



अपरा एकादशी का व्रत 02 जून को रखा जाएगा.



ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है.



निर्जला एकदशी व्रत 18 जून को किया जाएगा.



सभी एकादशी में सबसे कठिन व्रत होता है निर्जला एकादशी का व्रत.



एकादशी का व्रत श्री हरि विष्णु जी के लिए रख जाता है.



Thanks for Reading. UP NEXT

साल 2024 में शनि जयंती कब?

View next story