शनि देव अगर आपसे रुठ गए हैं तो आपको मेहनत के अनुसार फल की प्राप्ति नहीं होगी.



शनि देव को मनाने के लिए उनकी पूजा नियम अनुसार करें



तभी आपको शनि देव की कृपा से तरक्की मिलेगी और मेहनत का फल भी प्राप्त होगा.



जो शनिवार के दिन मिट्टी के दिए सरसों का तेल शाम के समय जलाते हैं



ऐसा करने वाले लोगों को रोगों और कर्ज से मुक्ति मिलती है.



वहीं अगर शनिवार के दिन पंचमुखी दीपक जलाते हैं तो नौकरी में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे



परिवार में प्यार की कमी है तो शनिवार के दिन तीन बाती वाला घी का और तीन बाती वाला तेल का दीपक
जलाएं,



ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति वापस आती है.



तो अगर आप भी शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो जरुर रखें इन बातों का ख्याल.



Thanks for Reading. UP NEXT

Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से पढ़ें 27 मई से 02 जून का राशिफल

View next story