साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती.



शनिदेव के जन्मदिवस को शनि जयन्ती के रूप में मनाया जाता है.



शनि जयन्ती को शनि अमावस्या भी कहते हैं.



शनि देव भगवान सूर्यदेव के पुत्र हैं.



शनि ग्रह का संबंध शनिवार के दिन और शनिदेव से है.



शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को मनायी जाती है.



साल 2024 में शनि जयंती 06 जून, गुरुवार के दिन पड़ रही है.



शनि जयन्ती पर भक्त शनिदेव को प्रसन्न करने के लिये व्रत रखते हैं



शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है.



Thanks for Reading. UP NEXT

शनिवार को किस तेल का दीपक जलाएं

View next story