सावन भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना है.



जानें साल 2024 में कब से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है



साल 2024 में सावन का महीना 22 जुलाई 2024, सोमवार के दिन से शुरु हो रहा है.



सावन का महीना 19 अगस्त तक चलेगा.



श्रावण माह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है.



श्रावण माह को हिंदू कैलेंडर में 5वां महीना कहा जाता है.



संयोग से 22 जुलाई को सावन माह के साथ-साथ सावन का पहला सोमवार भी पड़ रहा है



इस माह में भोलेनाथ की आराधना करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.



सावन के माह में सोमवार के व्रत रखने का बहुत महत्व होता है.