एक्सप्लोरर
Home Gardening: पानी के जार में उगायें ये 5 हर्बल प्लांट्स, सेहत के साथ-साथ जेब भी रहेगी दुरुस्त
Indoor Plants: इन पौधों में चाय में पड़ने वाला लेमन ग्रास, पास्ता में पड़ने वाली बेसिल लीव्स, इंडियन बोरेज, पुदीना और रोडमैरी भी शामिल है, जिनसे सेहत दुरुस्त और पानी में बागवानी करके पैसा भी बचेगा.
हर्बल प्लांट्स (फाइल तस्वीर)
1/6

Grow Herbal Plants in Water: आज घर-घर में गार्डनिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. ये शौक सिर्फ एक पौधा खरीदने से शुरू होता है और देखते ही देखते क्या घर और आंगन, बल्कि बालकनी और छत पर तक फल, फूल, सब्जियों के पौधे उगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी ही गार्डनिंग स्टोरीज काफी फेमस हो रही है. हाल ही में एक और पानी में पौधे लगाने का ट्रेंड चल पडा है. इसके लिये मिट्टी की जरूरत नहीं होती, बल्कि पौधों की कमल या तने को लेकर सीधा पानी के जार या कंटेनर में रख दिया जाता है, जिसके बाद पौधा अपने आप बढ़ने लगता है. दरअसल घर वातावरण भी पौधे को सिर्फ पानी में बढ़ने में मदद करती है. इन पौधों में मनी प्लांट से लेकर गुलाब तक शामिल है, लेकिन आज हम आपको उन हर्बल और सुगंधित पौधे की जानकारी देंगे, जिनके लगाकर इस्तेमाल करने से आपकी सेहत को दुरुस्त रहेगी ही, साथ ही पानी में बागवानी करके पैसा भी बचेगा. इन पौधों में चाय में पड़ने वाला लेमन ग्रास, पास्ता में पड़ने वाली बेसिल लीव्स, इंडियन बोरेज, पुदीना और रोडमैरी भी शामिल है.
2/6

लेमन ग्रास- आजकल चाय में लेमन ग्रास का खूब इस्तेमाल हो रहा है. इसे उगाना भी बेहद आसान है. चाहें तो बगीचे के किसी कोने से लेकर बालकनी, खिड़की के पास, रसोई या छत पर छांव में लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इसके बाजार से हेल्दी रूट्स वाला लेमनग्रास खरीद लें और इन रूट्स को पानी के किसी सुंदर से जार में पानी भरकर लगायें. इसे लगाने के कुछ दिन बाद ही पत्तियां निकल आयेंगी और रोजाना ताजा लेमनग्रास का इस्तेमाल कर पायेंगे.
Published at : 29 Sep 2022 06:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























