Gujarat: गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
गुजरात के गांधी नगर से आणंद के रास्ते मुंबई सेंट्रल को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

Vande Bharat Accident In Gujarat: गुजरात के आणंद के निकट एक 54 वर्षीय महिला की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. रेलवे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई. जब दुर्घटना शाम चार बजकर 37 मिनट पर हुई तब वह ट्रैक पार कर रही थी.
अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद की रहने वाली महिला पीटर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आईं थी. इसी दौरान ट्रैक पार करते समय उनके साथ ये हादसा हो गया.
आणंद में नहीं है वंदे भारत का ठहराव
ट्रेन गांधी नगर कैपिटल स्टेशन से मुंबई सेंट्रल जा रही थी. अधिकारी ने कहा कि आणंद में ट्रेन का ठहराव नहीं है, आगे की जांच चल रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. पिछले एक महीने में ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर मवेशियों के मरने की कम से कम तीन घटनाएं हो चुकी हैं.
मवेशी के ट्रेन से टकराने की घटना पर रेलवे का बयाव
इससे पहले वंदे भारत मवेशी से टकरा गई थी. इस घटना पर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा था कि ऐसी घटनाओं ने रेल परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है. दरअसल किसी हाईस्पीड ट्रेन के किसी मवेशी से टकराने पर रेल के ट्रैक से डि-रेल होने की संभावना बढ़ जाती है. किसी भी समय ये मेजर एक्सीडेंट में कन्वर्ट हो सकता है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम रेलवे उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन या क्षेत्र में मवेशियों के घूमते पाये जाने पर रेलवे अधिनियम 1989 के प्रावधानों के अनुसार मवेशियों के मालिकों को धारा 154 (जानबूझकर या चूक से रेल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना, जो 1 साल के लिए कारावास या जुर्माना या दोनों के साथ दंडनीय है) और धारा 147 के तहत भी दंडित किया जा सकता है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस को राहत, कर्नाटक HC ने ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के आदेश पर लगाई रोक
Source: IOCL























