डोनाल्ड ट्रंप की DOGE टीम से अलग होंगे एलन मस्क? जानें क्या बोले टेस्ला चीफ
Elon Musk On DOGE Team: एलन मस्क कई मुकदमों का भी सामना कर रहे हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि DOGE ने कानूनी अधिकार के बिना काम किया और गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन किया.

Donald Trump DOGE Team: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क ने संकेत दिया है कि वह मई के अंत तक सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में अपनी कॉस्ट-कटिंग के रोल से हटने की योजना बना रहे हैं. ऐसा वह अमेरिकी घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर तक कम करने के बाद करेंगे, जिससे मौजूदा समय में कुल खर्च लगभग 6 ट्रिलियन डॉलर तक कम हो जाएगा.
टेस्ला प्रमुख और DOGE के कई टॉप के सहयोगी फॉक्स न्यूज के स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बैयर प्रोग्राम में थे, जहां उन्होंने अमेरिका की बैलेंस शीट को बेहतर बनाने के लिए अपने काम के बारे में बात की और बताया कि वे अपने लक्ष्य के करीब कैसे पहुंच रहे हैं.
क्या बोले एलन मस्क?
राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष सलाहकार एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने काम पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम औसतन 4 बिलियन डॉलर प्रतिदिन कमा रही है और घाटे को एक ट्रिलियन डॉलर तक कम करने के लिए जरूरी ज्यादातर काम 130 दिनों के भीतर पूरा कर लिया है.
‘टारगेट को तय समय पर पूरा कर लेंगे’
जब उनसे पूछा गया कि वे लागत में कटौती का लक्ष्य कितनी जल्दी हासिल कर लेंगे, तो मस्क ने बैयर से कहा, "मुझे लगता है कि हम घाटे को एक ट्रिलियन डॉलर तक कम करने के लिए जरूरी ज्यादातर काम तय समय (130 दिनों) के भीतर पूरा कर लेंगे.” उन्होंने कहा, "हमारा टारगेट हर दिन, सप्ताह के सातों दिन, 4 बिलियन डॉलर की बर्बादी और धोखाधड़ी को कम करना है और अब तक हम सफल हो रहे हैं. जब तक यह अभ्यास सफल नहीं होता, अमेरिका का जहाज डूब जाएगा."
DOGE की टीम में कौन-कौन?
इसका मतलब यह हो सकता है कि DOGE ऑपरेशन का नेतृत्व करने का मस्क का काम मई के अंत तक खत्म हो सकता है. DOGE प्रमुख और उनकी टीम के सात सदस्यों - अराम मोगादास्सी, स्टीव डेविस, ब्रैड स्मिथ, एंथनी आर्मस्ट्रांग, जो गेबिया, टॉम क्राउज़ और टायलर हसेन ने विभिन्न सरकारी एजेंसियों में अपव्यय, धोखाधड़ी और दुरुपयोग को कम करने के अपने प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया.
मस्क ने कहा, "सरकार कार्यकुशल नहीं है और इसमें बहुत अधिक अपव्यय और धोखाधड़ी है, इसलिए हमें विश्वास है कि किसी भी महत्वपूर्ण सरकारी सेवा को प्रभावित किए बिना 15 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है."
एलन मस्क की DOGE की भूमिका से हटने की टिप्पणी उनकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के खिलाफ देशव्यापी विरोध के बीच आई है. पिछले महीने टेस्ला के शेयर की कीमत में भारी गिरावट देखी गई और पिछले सोमवार को इसमें 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें: मेलानिया ट्रंप को मिले देश निकाला! डेमोक्रेट नेता ने की मांग तो भड़के एलन मस्क, बोले- 'वो समय आएगा...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















