ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ऐसा क्या पूछा कि गुस्सा हो गए ट्रंप, व्हाइट हाउस में सब के सामने लगाई लताड़
Donald Trump US: ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार लियॉन्स ने डोनाल्ड ट्रंप से उनकी संपत्ति और व्यापार को लेकर सवाल पूछ लिया, इस पर ट्रंप गुस्सा हो गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक अमेरिकी पत्रकार पर भड़क गए. व्हाइट हाउस में एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या आपका बतौर राष्ट्रपति दूसरे व्यापार में व्यस्त रहना उचित है. ट्रंप इस सवाल को सुनकर भड़क गए और सभी के सामने पत्रकार पर तीखा हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि तुम्हारी वजह से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो पहुंच रहा है. अहम बात यह भी है कि पत्रकार ने ट्रंप से संपत्ति को लेकर भी सवाल पूछ लिया था.
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के संपादक जॉन लियॉन्स वॉशिंगटन में ट्रंप से व्यापारिक गतिविधियों को लेकर सवाल किया. ट्रंप को यह सवाल इतना बुरा लगा कि वे भड़क गए. इतना ही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के नाम की धमकी दे डाली. ट्रंप ने कहा कि मैं तुम्हारी, तुम्हारे नेता से शिकायत करूंगा.
- पत्रकार : क्या एक राष्ट्रपति को अपने कार्यकाल के दौरान इतनी व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए?
- ट्रंप : मैं नहीं, मेरे बच्चे व्यवसाय चला रहे हैं. आप कहाँ से हैं?
- पत्रकार : ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन
- ट्रंप : आप अभी ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान पहुँचा रहे हैं और वे मेरे साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. आपका नेता जल्द ही मुझसे मिलने आ रहा है, मैं उसे आपके बारे में बताऊंगा, आपने गलत माहौल बनाया. आप एक अच्छा माहौल बना सकते हैं.
Reporter: Should a president in office be engaged in so much business activity?
— Acyn (@Acyn) September 16, 2025
Trump: I'm not, my kids are running the business. Where are you from?
Reporter: Australian broadcasting corporation
Trump: You’re hurting Australia very much right now. And they want to get along… pic.twitter.com/KDuyJ3nFCL
पत्रकार ने संपत्ति को लेकर किया सवाल तो भड़के ट्रंप
फोर्ब्स के मुताबिक, ट्रंप की संपत्ति पिछले साल 4.3 बिलियन डॉलर से बढ़कर 7.3 बिलियन डॉलर हो गई थी. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने इसी से जुड़ा सवाल पूछ लिया. उसने ट्रंप से पूछा कि 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उनकी संपत्ति कितनी बढ़ी है. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि उनके अधिकतर व्यावसायिक सौदे उनके राष्ट्रपति बनने से पहले के हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाने वाले हैं. इस दौरान ट्रंप और अल्बनीज की लंबे वक्त के बाद मुलाकात होगी. ट्रंप की बातों से यह भी संकेत मिला है कि द्विपक्षीय बैठक की योजना चल रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















