'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर रखा अपना पक्ष', बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से मुलाकात कर बोले विक्रम मिस्री
India-Bangladesh Relations: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की.

Vikram Misri Meets Touhid Hossain: भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार (09 दिसंबर, 2024) को ढाका में अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की, जो 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय कूटनीतिक बातचीत थी.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "बांग्लादेश में माइनॉरिटी की सुरक्षा को लेकर हमने अपना पक्ष रखा है और उनकी सुरक्षा को लेकर बात की है. हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से भी उन्हें अवगत कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की."
उन्होंने आगे कहा, "आज की चर्चाओं से हम दोनों को अपने संबंधों पर विचार करने का अवसर मिला है और मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट और रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान करने के अवसर की सराहना करता हूं."
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
(सोर्स: बांग्लादेश विदेश मंत्रालय) pic.twitter.com/GoDcctzfpi
शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद हुई उच्च स्तर की बातचीत
अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के बीच भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों ने सोमवार को उच्च स्तरीय वार्ता की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री एक दिन की यात्रा के लिए भारतीय वायुसेना के विमान से ढाका पहुंचे.
ढाका पहुंचने के तुरंत बाद, मिस्री ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीम उद्दीन से मुलाकात की और दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बैठक से पहले आमने-सामने बातचीत की. 5 अगस्त को हसीना को अपदस्थ किए जाने के बाद से यह किसी भारतीय अधिकारी की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.
बांग्लादेश ने क्या कहा?
बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "हमारे विदेश सचिव जशीम उद्दीन और उनके समकक्ष विक्रम मिस्री के बीच बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार राजकीय अतिथि गृह पद्मा में हो रही है. पहले उन्होंने संक्षिप्त आमने-सामने की बातचीत की और फिर दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बैठक शुरू हुई."
Source: IOCL





















