चांद की सतह पर सूर्योदय का नजारा देख नहीं हटेंगी आंखें, अमेरिकी ‘ब्लू घोस्ट’ ने भेजी खूबसूरत तस्वीरें
Firefly Spacecraft on the Moon : अमेरिका के टेक्सास स्थित प्राइवेट कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने अपने चंद्रयान ब्लू घोस्ट लैंडर को रविवार (2 मार्च) को चांद की सतह पर उतारने में सफलता हासिल की है.

Sunrise on the Moon Blue Ghost : अमेरिका के टेक्सास में स्थित प्राइवेट कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस के चंद्रयान ‘ब्लू घोस्ट लैंडर’ ने रविवार (2 मार्च) को चांद की सतह पर अपना कदम रखा. चांद की सतह पर उतरने के बाद ब्लू घोस्ट लैंडर सूर्योदय यानी उगते हुए सूरज की बेहद खूबसरत तस्वीरें भेजी. चंद्रयान की भेजी तस्वीर और वीडियो को फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया.
चांद के दक्षिणी ध्रूव की यात्रा पर निकली ‘एथेना’
वहीं, इंट्यूटिव मशीन्स के अंतरिक्ष यान को भी पिछले बुधवार (26 फरवरी) को चांद की यात्रा करने के लिए लॉन्च किया गया था. इस यान का उद्देश्य ड्रोन के साथ चांद के दक्षिणी ध्रूव पर ‘जेट-ब्लैक क्रेटर’ के पास पहुंचना है. चांद के इस हिस्से पर सूरज की रोशनी कभी नहीं पड़ती है.
टेक्सास स्थित इंट्यूटिव मशीन्स के स्पेसक्राफ्ट का नाम ‘एथेना’ है. यान को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से प्राइवेट अमेरिकी एयरोस्पेस और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी स्पेसएक्स ने लॉन्च किया.
Watch Firefly land on the Moon! After identifying surface hazards and selecting a safe landing site, #BlueGhost landed directly over the target in Mare Crisium. A historic moment on March 2 we'll never forget. We have Moon dust on our boots! #BGM1 pic.twitter.com/02DQJzn0hL
— Firefly Aerospace (@Firefly_Space) March 4, 2025
चांद की सतह पर एक साथ पहुंचे कई अंतरिक्ष यान
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कभी भी इतने सारे अंतरिक्ष यान एक साथ चांद की सतह पर नहीं पहुंचे थे. पिछले महीने, अमेरिका और जापान की कंपनियों ने एक ही रॉकेट की अपने-अपने चंद्रयान को लॉन्च किया था. वहीं, चांद पर जाने की इस दौड़ में टेक्सास स्थित फायरफ्लाई एयरोस्पेस का चंद्रयान भी शामिल है.
पिछले कुछ दशकों में दुनिया के सिर्फ 5 ऐसे देश हैं, जिन्होंने चांद की सतह पर उतरने में सफलता हासिल की है. इन देशों में रूस, अमेरिका, चीन, भारत और जापान का नाम शामिल है.
2040 में चांद पर भारतीय को उतारने का लक्ष्य- इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी नारायणन ने मंगलवार (4 मार्च) को कहा कि मानव मिशन के तहत साल 2040 में चांद पर भारतीय कदम रखेगा. इसरो चीफ ने आईआईटी रुड़की में आयोजित छठवें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की. इस कॉन्फ्रेंस में साउथ कोरिया, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका, नीदरलैंड, कनाडा जैसे कई देशों के साइटिस्ट शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
इसरो चीफ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांद की सतह पर भारतीय नागरिक को पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं और इसरो इसके लिए लगातार प्रयार कर रहा है. वहीं, साल 2030 तक भारत स्पेस में अपना स्पेस स्टेशन भी स्थापित कर लेगा.”
यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप दे रहे थे भाषण तभी क्या हुआ कि विपक्षी सांसद को सदन से कर दिया गया बाहर, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























