ब्राजील के बाद कनाडा पर निकला ट्रंप का गुस्सा! लगाया 35 प्रतिशत टैरिफ, जानें कब से होगा लागू
Donald Trump US Canada tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ बम फोड़ दिया है. ट्रंप ने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो कि जल्द ही लागू होगा.

Donald Trump US Canada tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के बाद कनाडा पर भी ट्रैरिफ लगा दिया है. ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की है कि कनाडा से आयात होने वाला सामान पर 35 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया गया है. टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा. ट्रंप ने इसे कनाडा पर पलटवार बताया है. उन्होंने व्यापार में आ रही दिक्कतों को टैरिफ का कारण बताया है.
ट्रंप ने गुरुवार शाम लेटर जारी कर कनाडा के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लेटर के जरिए कहा, ''हम कनाडा के साथ ट्रेड जारी रखेंगे, लेकिन अब नए नियमों के साथ व्यापार होगा. कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर 400 प्रतिशत टैक्स लगाता है, वो भी तब जब कनाडा में बेचने की इजाजत मिलती है.'' ट्रंप ने डेयरी सेक्टर और फेंटानिल जैसी ड्रग की अमेरिका में सप्लाई को लेकर मुद्दा बनाया. उनका मानना है कि यह सेक्टर काफी असंतुलित है.
कनाडा को लेकर ट्रंप ने दी बड़ी चेतावनी
ट्रंप का टैरिफ बम कनाडा के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने इसके साथ ही कनाडा को चेतावनी भी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर कनाडा ने अमेरिकी आयात पर किसी भी तरह का जवाबी टैरिफ लगाया तो अमेरिका इसे और आगे ले जाएगा. ट्रंप का कहना है कि जवाबी कार्रवाई की स्थिति में कनाडा पर टैरिफ 35 प्रतिशत से और ज्यादा बढ़ सकता है.
ब्राजील पर पहले ही लगा दिया 50 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप ने कनाडा से पहले ब्राजील पर टैरिफ लगाया था. उन्होंने 50 प्रतिशत टैक्स की घोषणा की थी. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज लूला दा सिल्वा ने इसको लेकर आर्थिक प्रतिशोध की चेतावनी दी थी. लूला ने कहा कि टैरिफ बढ़ाने पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी. ट्रंप ने इस हफ्ते दुनिया केई देशों पर टैरिफ बम फोड़ा है. इसमें जापान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका देश शामिल हैं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























