अमेरिका में 60 हजार लोगों की नौकरियां जाएंगी! आ चुका है ईमेल , क्या भारतीयों पर है संकट?
Job Cuts in USA: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कई बड़े फैसले ले चुके हैं. इसी कड़ी में अब उनका प्रशासन DOGE के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकता है.

Job Cuts in USA: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन एलन मस्क के नेतृत्व वाले DOGE के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इसी कड़ी में छह अमेरिकी संघीय सरकारी एजेंसियां अपने कर्मचारियों को एक नया विकल्प दे रही हैं, जिसमें वे अभी इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन बाद में लागू होगा.
व्हाइट हाउस ने कहा कि जनवरी में प्रशासन के "फोर्क इन द रोड" कार्यक्रम के तहत लगभग 75,000 संघीय कर्मचारियों ने पहले स्थगित इस्तीफे के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.
30 सितंबर तक मिलेगा वेतन
रॉयटर्स के अनुसार की रिपोर्ट की अनुसार, जो कर्मचारी इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे, उन्हें प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा. उन्हें वेतन और सभी नौकरी से जुड़े लाभ 30 सितंबर, 2025 तक मिलते रहेंगे, लेकिन उनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा. नया कार्यक्रम भी इसी तरह के फायदे देता है. आवास और शहरी विकास विभाग और कृषि विभाग के कर्मचारियों को ई-मेल भेजे गए, जिनमें उन्हें कई महीनों तक वेतन के साथ अवकाश पर रहते हुए नौकरी छोड़ने का विकल्प दिया गया.
कृषि विभाग उन कर्मचारियों को आर्थिक लाभ दे रहा है जो 8 अप्रैल तक इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे. इसके अलावा यह एजेंसी उन कर्मचारियों को जल्दी रिटायरमेंट का विकल्प भी दे रही है जो या तो कम से कम 50 साल के हैं और 20 साल तक संघीय सेवा कर चुके हैं या फिर वे कर्मचारी जो 25 साल तक संघीय सेवा में रह चुके हैं. रॉयटर्स द्वारा बताए गए ईमेल में कहा गया, "हम यह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि यूएसडीए के पुनर्गठन (फिर से संगठन बनने) के बाद कौन-कौन से पद बचेंगे या वे किस स्थान पर होंगे." इस ईमेल से उन भारतीयों की नौकरियों पर भी खतरा बढ़ गया है, जो इन एजेंसियों में काम कर रहे हैं.
50,000 से 60,000 नौकरियों में होगी कटौती
रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक छोटे से नोट में जल्दी रिटायरमेंट का प्रस्ताव दिया, लेकिन यह भी कहा कि ऐसे मामलों में छूट बहुत कम दी जाएगी. एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि पेंटागन अपने कर्मचारियों में 5% से 8% की कटौती करना चाहता है, जिसके लिए लगभग 50,000 से 60,000 नागरिक नौकरियों को खत्म किया जाएगा.
परिवहन विभाग ने कर्मचारियों से कहा है कि वे 9 अप्रैल तक इस प्रस्ताव को स्वीकार करने का फैसला करें. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वे सुरक्षा से जुड़े अहम कर्मचारियों को छूट दे रहे हैं, लेकिन बाकी कर्मचारियों को स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने का दूसरा मौका दिया जा रहा है ताकि DOT करदाताओं के पैसे का बेहतर उपयोग कर सके और अधिक जिम्मेदार बन सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















