ईरान-इजरायल जंग में बुरा फंसा अमेरिका, कर्ज ने बढ़ाया ट्रंप का टेंशन, भारत से भी लिया है उधार!
US Debt: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका काफी दिलचस्प दिखा रहा है. अब अमेरिका को झटका देने वाली खबर आई है. उसके ऊपर कर्ज का भारी काफी बढ़ गया है.

Donald Trump US Debt: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन उनके देश की हालत ठीक नजर नहीं आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका पर कर्ज का भार काफी ज्यादा बढ़ गया है. दावा किया गया है कि अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 37 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है. यह अमेरिका को टेंशन देने वाला आंकड़ा है. इससे अमेरिका के विकास की रफ्तार भी प्रभावित हो सकती है.
कांग्रेस के बजट कार्यालय का अनुमान है कि अगर सुधार नहीं किया गया तो 2055 तक कर्ज जीडीपी के 156 प्रतिशतक बढ़ जाएगा. अमेरिका को मौजूदा स्थिति में करीब 2 ट्रिलियन डॉलर का सालाना नुकसान हो रहा है. यह कर्ज को और ज्यादा बढ़ा रहा है. अमेरिका के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ब्याज है. टैक्स के जरिए हो रही कमाई का करीब 1 चौथाई हिस्सा लोन चुकाने में जा रहा है.
अमेरिका कर्ज की वजह से मुश्किल में फंस सकता है. इससे उसका विकास काफी ज्यादा प्रभावित होगा. अमेरिका सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर और नेशनल डिफेंस समेत तमाम क्षेत्रों पर कम पैसा खर्च कर पाएगा.
तो क्या खतरे में है अमेरिका की अर्थव्यवस्था
कर्ज से पूरी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है. इकोनॉमिस्ट ने चेतावनी दी है कि कर्ज की वजह से प्राइवेट निवेश कम हो सकता है और उधार ज्यादा बढ़ सकता है. इसको लेकर गुंथर ईगलमैन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है और बताया है कि अमेरिका का कर्ज 37 ट्रिलियन डॉलर पार कर गया है.
🚨 Just surpassed $37,000,000,000,000.00 in debt.
— Gunther Eagleman™ (@GuntherEagleman) June 20, 2025
Something has to change. pic.twitter.com/wNR4sm1QCC
नहीं सुधार तो गिर सकता है डॉलर
अमेरिका के लिए एक दिक्कत और हो सकती है. कर्ज का असर डॉलर पर भी पड़ सकता है और गिरावट आ सकती है. अहम बात यह है कि कर्ज बढ़ने के बावजूद अमेरिका की अर्थव्यवस्था फिलहाल बढ़ रही है. हालांकि रफ्तार अभी कम है. इस साल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 1.4 प्रतिशत से 1.6 प्रतिशत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















