'थाईलैंड और कंबोडिया सीजफायर पर तुरंत बातचीत के लिए तैयार', धमकी के बाद ट्रंप का ऐलान
Thailand Cambodia Border Conflict: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तीन दिन से जारी हिंसक झड़पों के बाद ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से बात कर सीजफायर की अपील की. उन्होंने जल्द बातचीत की उम्मीद जताई.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (26 जुलाई, 2025) को कहा कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेता आपसी सीजफायर (सीज़फायर) के लिए जल्द ही मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच पिछले तीन दिनों से सीमा पर हिंसक झड़पें जारी हैं, जिनमें अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1.3 लाख लोग बेघर हो चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
राष्ट्रपति ट्रंप इस समय स्कॉटलैंड दौरे पर हैं. ट्रंप ने Truth Social पर जानकारी दी कि उन्होंने थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फूमथम वेचायाचाई और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से अलग-अलग बातचीत की है. ट्रंप ने दोनों को चेतावनी दी कि अगर युद्ध जारी रहा तो अमेरिका उनके साथ व्यापारिक समझौते नहीं करेगा.
ट्रंप ने लिखा, “दोनों देश तुरंत शांति चाहते हैं और सुलह के लिए तैयार हैं. दोनों नेता जल्द ही मिलकर सीजफायर की दिशा में काम करेंगे.” हालांकि, व्हाइट हाउस या दोनों देशों की दूतावासों ने अभी तक इस बातचीत की पुष्टि नहीं की है.
मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भी रखा सीजफायर का प्रस्ताव
ASEAN अध्यक्ष और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भी संघर्ष रोकने के लिए सीजफायर का प्रस्ताव रखा है. कंबोडिया ने इस प्रस्ताव का खुलकर समर्थन किया है, जबकि थाईलैंड ने इसे 'सैद्धांतिक रूप से स्वीकार' करने की बात कही है.
दोनों देशों के बीच क्या है विवाद?
दरअसल, 817 किलोमीटर लंबी थाईलैंड-कंबोडिया सीमा के कई हिस्सों पर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. खासतौर पर 11वीं सदी के प्राचीन हिंदू मंदिर जैसे प्रीह विहार और ता मोन थॉम को लेकर दोनों देश दावा करते हैं कि ये उनके क्षेत्र में हैं. 1962 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने प्रीह विहार मंदिर को कंबोडिया का हिस्सा माना था, लेकिन थाईलैंड ने इस फैसले को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया. साल 2008 में जब कंबोडिया ने इस मंदिर को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने की कोशिश की, तब विवाद और गहरा गया.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















