सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम पीएम, आज ही राष्ट्रपति दिलाएंगे शपथ
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं से कहा कि वह प्रतिनिधि सभा को भंग करने का निर्णय लेने जा रहे हैं और तुरंत सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी करेंगे.

नेपाल में Gen-Z की क्रांति से हुए तख्तापलट के बाद अब सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर सहमति बन गई है. नेपाल के राष्ट्रपति शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को यानी आज ही कुछ ही घंटों में उन्हें शपथ दिलाएंगे. जानकारी के अनुसार, सुशीला कार्की को भारतीय समयानुसार रात 8:45 बजे तक शपथ दिलाई जा सकती है.
चर्चा के बाद प्रतिनिधि सभा को भंग करने पर बनी सहमति
सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले ‘जेन जेड’ समूह के प्रतिनिधियों, सेना प्रमुख और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के साथ तमाम हितधारकों के बीच शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को हुई बातचीत में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर मुहर लग गई. दिनभर चली चर्चा के बाद प्रतिनिधि सभा को भंग करने पर सहमति बनी और कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम नियुक्त करने पर सहमति बन गई
नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी सुशीला कार्की, राष्ट्रपति दिलाएंगे शपथ
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं से कहा कि वह प्रतिनिधि सभा को भंग करने का निर्णय लेने जा रहे हैं और तुरंत सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी करेंगे.
नेपाल की कार्यवाहक सरकार की पीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की आंदोलनकारी समूह की मांगों को पूरा करते हुए देश में नए सिरे से चुनाव कराएंगी. युवाओं के नेतृत्व वाले जेन जेड समूह ने नए प्रधानमंत्री पद के लिए कार्की के नाम का प्रस्ताव रखा था. राष्ट्रपति पौडेल कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री की शपथ दिलाएंगे.
देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद केपी ओली ने दिया पीएम पर से इस्तीफा
केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली नेपाल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन को लेकर 'जेन-जेड' की ओर से 8 और 9 सितंबर को देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई में कई लोगों की मौत के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके कार्यालय में घुस गए थे. इसके बाद अगले दिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध 8 सितंबर की रात को हटा लिया गया था.
कार्की के शपथ ग्रहण के बाद घोषित किया जाएगा एक छोटा मंत्रिमंडल
नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री की शपथ दिलाने के बाद आज शनिवार (12 सितंबर, 2025) को एक छोटे मंत्रिमंडल की भी घोषणा की जाएगी. कार्की के शपथ लेते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलनकारी समूहों की मांग के मुताबिक नेपाल के प्रतिनिधि सदन को भंग करने की सिफारिश की जाएगी.
राष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने द पोस्ट से कहा कि नई सरकार की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति अन्य फैसलों को आगे बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Nepal Protest: नेपाल में 'Gen-Z' आंदोलन में 51 लोगों की मौत, मरने वालों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















