एक्सप्लोरर
काबुल में आत्मघाती हमला, 25 की मौत, 35 घायल
हमला मवौद अकादमी में शाम के चार बजकर दस मिनट पर उस समय हुआ जब छात्र कक्षाओं में थे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्फोट में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

काबुल: अफगानिस्तान के दश्त ए बार्ची में एक शिक्षण अकादमी के अंदर बुधवार को हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि हमला मवौद अकादमी में शाम के चार बजकर दस मिनट पर उस समय हुआ जब छात्र कक्षाओं में थे.
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्फोट में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि 35 अन्य घायल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्लाह मजरोह ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है. अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















