PAK पर आएगा खामेनेई को गुस्सा, इजरायल के साथ युद्ध पर क्यों बोले शहबाज शरीफ- ईरान ने हमला करके गलती कर दी...
शहबाज शरीफ ने कतर के राजनयिक से मुलाकात करके कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा मध्यपूर्व में शांति स्थापित करने और सभी मसलों का हल बातचीत और कूटनीति के जरिए निकाले जाने का समर्थन किया है.

पाकिस्तान जो अब तक ईरान के लिए आत्मरक्षा के अधिकार की बातें कर रहा था और उसके लिए अतंरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने के दावे कर रहा था, उस पाकिस्तान ने यू-टर्न ले लिया है. अब वही पाकिस्तान ईरान के हमलों की निंदा कर रहा है.
कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमलों की पाकिस्तान ने मंगलवार (24 जून, 2025) को कड़ी निंदा की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब और कतर के राजनयिकों से अलग-अलग मुलाकात करके कहा कि वह कतर के लोगों और मिडिल ईस्ट की रक्षा की कामना करते हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस रिलीज जारी करके ईरान के हमलों पर नाराजगी जताई है.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के अनुसार शहबाज शरीफ ने कतर के राजनयिक से मुलाकात करने के बाद कहा, 'हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे कतरी भाई-बहन और पूरा मिडिल ईस्ट सुरक्षित रहे.' शहबाज शरीफ ने दोहराया कि पाकिस्तान ने हमेशा मध्यपूर्व में शांति स्थापित करने और सभी मसलों का हल बातचीत और कूटनीति के जरिए निकाले जाने का समर्थन किया है.
पाक विदेश मंत्रालय ने भी ईरान के हमलों की निंदा की. मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा, 'पाकिस्तान कतर में अमेरिकी वायुसेना के उदीद एयरबेस पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं और उसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में पैदा हुए सुरक्षा के गंभीर हालातों को लेकर चिंतित हैं.'
पाक विदेश मंत्रालय ने आगे लिखा, 'हम सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के सिद्धांत के उल्लंघन की हाल की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. हम सभी पक्षों से आग्रह करते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून के मौलिक अधिकारों का पालन करें और संयम बरतें.'
पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने के पाकिस्तान अपने आह्वान को दोहराता है और आग्रह करता है कि संघर्ष को कम करने के लिए तुरंत कदम उठाएं.
अमेरिका ने रविवार (22 जून, 2025) को ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमले किए थे, जिनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान शामिल हैं. इसके बाद ईरान ने बदला लेने की बात कही और सोमवार को कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइली हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया और जो पाकिस्तान अब तक ईरान के हक के लिए आवाज उठाने की बातें कर रहा था, तुरंत ही उसने यू-टर्न ले लिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ईरान के हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया कि ईरान और इजरायल से बात करके उन्होंने सीजफायर करवा दिया है. ईरान ने भी सीजफायर की पुष्टि की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















