SCO Summit 2024 LIVE Updates: शहबाज बैठे देखते रह गए, जयशंकर ने इशारों में पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, कहा- आतंकवाद से बचना होगा
SCO Summit 2024 LIVE Updates: डॉ एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा है कि दोनों देशों के रिश्ते तभी अच्छे हो सकते हैं जब आपसी भरोसा हो. आतंकवाद और कट्टरता से बचना जरूरी है.

Background
SCO Summit 2024 LIVE Updates: इंडिया के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को पाकिस्तान पहुंचे. वह वहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हैं. इस्लामाबाद में नूर खान हवाई अड्डे पर पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. भारत की ओर से कहा गया कि वह एससीओ की विभिन्न प्रणालियों में सक्रियता से शामिल है. पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को एससीओ के शासन प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, "एससीओ सीएचजी की बैठक सालाना होती है और इसमें संगठन के व्यापार के साथ आर्थिक एजेंडा पर ध्यान दिया जाता है. सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत एससीओ की रूपरेखा के तहत अनेक प्रणालियों और पहल समेत इसके प्रारूप में सक्रियता से शामिल है." मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित रात्रिभोज समारोह में शामिल हो सकते हैं. शरीफ एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए उन्हें रात्रि भोज देंगे.
दोनों पक्षों ने पहले ही एससीओ के शासन प्रमुखों के शिखर सम्मेलन के दौरान जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार कर दिया है. जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इसे नई दिल्ली की ओर से एक अहम निर्णय के रूप में देखा जा रहा है.
यह पिछले कुछ वर्षों में किसी सीनियर भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है. पिछले करीब नौ साल में पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा की है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे पर और पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण बने हैं. डॉ एस जयंशकर से पहले विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. वह दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान पर सम्मेलन में शामिल होने इस्लामाबाद गई थीं.
एस जयशंकर ने कहा- जलवायु परिवर्तन,वित्तीय अस्थिरता बड़ी समस्या
एस जयशंकर ने कहा कि जलवायु की चरम परिस्थितियां, आपूर्ति श्रृंखला संबंधी अनिश्चितताएं, वित्तीय अस्थिरता जैसे विभिन्न प्रकार के व्यवधान विकास को प्रभावित कर रहे हैं. आज हमें मिलकर भरोसे के साथ चलना होगा.
SCO Summit 2024 LIVE Updates: जयशंकर ने पाकिस्तान को SCO के मंच पर दिखाई आंखें
एस जयशंकर ने SCO की बैठक में शहबाज शरीफ से सामने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आपकी भरोसा जरूरी है. आतंकवाद से हमें बचना होगा. कट्टरता से भी बचना होगा.
Source: IOCL























