'हथियारों से होगा फैसला', चीन से वापस रूस लौटते ही पुतिन ने किसको दे डाली बड़ी चेतावनी
Vladimir Putin Russia: पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समझदारी दिखाएं तो बातचीत से युद्ध को खत्म किया जा सकता है.

रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से चल रहा युद्ध अभी तक थम नहीं पाया है. इसे रोकने का प्रयास दुनिया के कई बड़े नेताओं ने किया, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब एक बार फिर यूक्रेन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर समझदारी दिखाई जाए तो युद्ध को बातचीत के जरिए रोका जा सकता है. पुतिन हाल ही में चीन दौरे पर गए थे. उन्होंने एससीओ समिट में हिस्सा लिया था. इसके बाद चीन की विक्ट्री परेड के दौरान भी मौजूद रहे.
पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं और यह उनकी प्राथमिकता में है. रॉयटर्स के मुताबिक पुतिन ने कहा, ''अमेरिका इस युद्ध को समाप्त करने के लिए ईमानदारी से कोशिश करता नजर आ रहा है. अगर समझदारी के साथ काम किया जाए तो यह युद्ध रोका जा सकता है. यही मेरा अनुमान है. खासकर जब हम ट्रंप प्रशासन का रुख देखते हैं, तो लगता है कि वे वास्तव में समाधान चाहते हैं. अगर नहीं, तो हमें अपने सभी उद्देश्यों को हथियारों की ताकत से पूरा करना होगा.''
मॉस्को में जेलेंस्की से मीटिंग करना चाहते हैं पुतिन
पुतिन ने अपने पुराने रुख में कोई नरमी नहीं दिखाई है. उन्होंने फिर दोहराया कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने का विचार छोड़ना होगा और रूसी भाषी नागरिकों के साथ भेदभाव खत्म करना होगा. पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं, लेकिन यह बैठक केवल मॉस्को में हो सकती है और तभी जब उसकी ठोस तैयारी हो और परिणाम भी निकले.
मॉस्को में मीटिंग नहीं करना चाहता है यूक्रेन
पुतिन मॉस्को में मीटिंग करना चाहते हैं, लेकिन यूक्रेन यह नहीं चाहता है. यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री इवानोविच सिबिहा ने इस मामले पर कहा कि मॉस्को को मीटिंग के लिए चुनना सही फैसला नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















