थम जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध! ट्रंप-पुतिन के बीच फोन कॉल पर व्हाइट हाउस ने क्या कहा, जानें
Ukraine-Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. यह वार्ता यूक्रेन में युद्धविराम के लिए अमेरिका द्वारा प्रस्ताव पेश किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई.

Ukraine-Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई. व्हाइट हाउस ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही और कॉल का विस्तृत विवरण बाद में जारी किया जाएगा.
बातचीत के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिन के युद्ध विराम के लिए अमेरिकी योजना पर चर्चा हुई. यूक्रेन (कीव) ने पहले ही इस योजना को स्वीकृति दे दी है. पुतिन ने सैद्धांतिक रूप से इसका समर्थन जताया है, लेकिन कुछ शर्तें रखी हैं. उनकी मुख्य शर्त यह है कि यूक्रेन युद्ध विराम के दौरान अपने सैनिकों को इकट्ठा करने, प्रशिक्षित करने या सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए इस समय का उपयोग नहीं करेगा.
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस ने अपने जारी बयान में कहा, 'दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन के बीच शांति और सीज़फायर पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने स्थायी शांति के लिए रूस यूक्रेन युद्ध खत्म होने को जरूरी बताया. दोनों ने सहमति जताई कि शांति की शुरूआत ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जैसे बुनियादी ढांचों पर सीजफायर के साथ होगी.'
अपने बयान में उन्होंने कहा आगे, 'इसके साथ ही ब्लैक सी में युद्धविराम, स्थायी शांति और पूर्ण युद्धविराम पर बातचीत जल्द से जल्द शुरू होगी. रूस-यूक्रेन के बीच पूर्ण युद्धविराम पर बातचीत मिडिल ईस्ट में शुरू होगी.' इस दौरान अमेरिका और रूस के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने पर भी दिया जाएगा.
मिडिल ईस्ट के हालात पर भी दोनों नेताओं ने की चर्चा
इसके साथ ही मिडिल ईस्ट के हालात पर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की. दोनों नेताओं ने ईरान पर अपने विचार साझा किए कि ईरान कभी भी इजरायल को नष्ट करने की स्थिति में ना हो. दोनों नेताओं ने कहा कि अमेरिका और रूस के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंध भविष्य के लिए लाभकारी होगा. इन संबंधों में शांति स्थापित होने के बाद बड़े पैमाने पर आर्थिक सौदे भी हो सकते हैं.
ट्रंप ने अपने बयान में कही थी ये बात
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि रूस और यूक्रेन दोनों की स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा था, 'यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है, वह अच्छा नहीं है लेकिन हम देखेंगे कि क्या हम शांति समझौता, युद्धविराम और स्थायी शांति स्थापित कर सकते हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे.' इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव, दिमित्री पेसकोव ने पुष्टि की थी कि ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चर्चा होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























