Tsunami Warning Alert News Live: चिली में सुनामी अलर्ट सबसे ऊंचे स्तर पर, तटीय इलाकों से निकासी शुरू; हवाई और जापान में राहत, जानिए दुनिया भर का हाल
Japan, Russia Earthquake Tsunami News Live: रूस में भयंकर भूकंप आने के बाद जापान और अमेरिका में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
LIVE

Background
रूस के कामचटका में भूकंप आने के बाद सुनामी भी आ गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.7 मापी गई. इसकी वजह से जापान और अमेरिका में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली कराया गया है. 2011 में 9.0 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद न्यूक्लियर प्लांट को नुकसान पहुंचा था. यह भूकंप बेहद कम गहराई पर आया, जिससे सतह पर ज़बरदस्त झटके महसूस किए गए और लगातार 30 से अधिक आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए.
भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे था, जिससे सुनामी की तीव्र आशंका उत्पन्न हो गई है. यह घटना पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों की तीव्र गतिविधि का संकेत देती है, विशेषकर ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में, जहां भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां आम हैं. रूस में भूकंप के कुछ ही मिनटों के भीतर जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी जारी की कि तटीय इलाकों में 1 से 3 मीटर तक की लहरें टकरा सकती हैं. यह चेतावनी आते ही जापानी सरकार ने लगभग 1.9 मिलियन (19 लाख) लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की.
कई मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों ने भी सुनामी की संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. इस सूची में चिली, पेरू, इक्वाडोर, मेक्सिको और पनामा जैसे देश शामिल हैं. चिली में उत्तरी और मध्य तटीय इलाकों में लहरें टकराने की आशंका बताई जा रही है. पेरू और इक्वाडोर के बंदरगाह बंद, नौकाओं की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. मेक्सिको और पनामा में तटीय इलाकों से लोगों को हटाया गया है. स्थानीय प्रशासनिक एजेंसियां हर देश में समुद्र स्तर की निगरानी कर रही हैं और यदि लहरें सामान्य स्तर से ऊपर जाती हैं तो तुरंत निकासी आदेश जारी किए जा रहे हैं.
Tsunami Warning Alert News Live: फ्रेंच पोलिनेशिया में अब भी खतरा बरकरार, चिली ने दी सबसे बड़ी चेतावनी
हवाई और जापान ने जहां अपने सूनामी अलर्ट को घटा दिया है, वहीं चिली ने इसे अपने प्रशांत तट के अधिकांश हिस्सों के लिए सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है और लोगों को तटवर्ती इलाकों से तुरंत निकालने के आदेश दिए हैं. उधर, कैलिफोर्निया के तटीय क्षेत्रों के लिए जारी सलाह को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, फ्रेंच पोलिनेशिया, जो दक्षिण प्रशांत में 100 से अधिक द्वीपों का समूह है, वहां अब भी 4 मीटर तक ऊंची लहरों की चेतावनी बनी हुई है, जिससे खतरा बरकरार है.
Tsunami Warning Alert News Live: प्रशांत महासागर के चारों ओर सुनामी का खतरा
प्रशांत महासागर में आए भूकंप के बाद अतिरिक्त झटकों की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे "पैसिफिक रिम" को सुनामी वॉच पर रखा गया है. उत्तरी कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी चेतावनी अब भी प्रभावी है. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया से लेकर अमेरिका के वेस्ट कोस्ट होते हुए मैक्सिको तक के प्रशांत तटीय क्षेत्र को सुनामी एडवाइजरी के तहत रखा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















