Pythagoras' Theorem: अमेरिका में 10वीं के छात्रों ने पाइथागोरस थ्योरम को नए फॉर्मूले से किया सॉल्व, गणितज्ञ भी हैरान
Nekia Jackson And Salsa Johnson: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में पढ़ने वाले साल्सा जॉनसन और नेकिया जैकसन ने 2000 साल पुरानी एक गुत्थी को सुलझाने का दावा करके सभी को चौंका दिया है.

Pythagoras Theorem New Proof: अमेरिका के 10वीं के दो छात्रों ने पाइथागोरस थ्योरम को प्रूव करने का नया तरीखा खोजने का दावा करके गणितज्ञों को चौंका दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने त्रिकोणमिति के सहारे इसे प्रूव किया है. इन दोनों स्टूडेंट्स का नाम साल्सा जॉनसन एंड नेकिया जैक्सन है, जो US के न्यू ऑरलियन्स शहर के एक स्कूल में पढ़ते हैं.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि पाइथागोरस थ्योरम को प्रूव करने के नए फॉर्मूले को खोजने का दावा ऐसा है, जिस पर पिछले 2000 सालों से मैथमेटिशियन काम कर रहे हैं. वे अब तक इस गुत्थी को सुलझा नहीं पाए हैं और उन्होंने इसे असंभव तक बता दिया. हालांकि, अब वे स्टूडेंट्स के इन दावों से काफी हैरान भी हैं. दोनों स्टूडेंट्स सेंट मैरी एकेडमी के छात्र हैं.
अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी को पेश किया फॉर्मूला
दरअसल, अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी ने छात्रों को पियर रिव्यू के लिए अपना फॉर्मूले वाला सबूत सब्मिट करने को कहा. मार्च के महीने में जॉर्जिया में सोसाइटी की सेमी-एनुअल मीटिंग का आयोजन हुआ. यहां पर उन्होंने अपने फॉर्मूले को दिखाया. इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले हाईस्कूल के एकमात्र छात्र थे. इन दोनों स्टूडेंट्स को लेकर अब दुनियाभर में चर्चा भी हो रही है. सोसाइटी की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रॉबर्ट्स ने इनकी इस उपलब्धि को बहुत बेहतरीन बताया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्लभ है कि इतने बड़े मैथ्स कॉन्फ्रेंस में हाईस्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया है.
कैथरीन ने इतनी बड़ी मैथ्स कॉन्फ्रेंस में हाईस्कूल के छात्रों का हिस्सा लेना दुर्लभ बताया है. जॉनसन (Salsa Johnson) ने इंटरव्यू में कहा कि युवा कुछ भी कर सकते हैं. वहीं, जैकसन (Nekia Jackson) ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है. दोनों स्टूडेंट्स स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग और बायोकेमिस्ट्री में डिग्री लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: बिहार के 8 साल का 'गणितज्ञ', तीसरे क्लास का बॉबी दसवीं तक को पढ़ाता है, लोग कह रहे- वाह! छोटे 'खान सर'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















