फर्स्ट लेडी को सिल्वर पर्स, राष्ट्रपति को कश्मीरी कालीन... PM मोदी ने साइप्रस में गिफ्ट देकर पाकिस्तान को दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस को कश्मीरी सिल्क कालीन भेंट की. गहरे लाल रंग की इस कालीन पर हल्के पीले और लाल रंग के बॉर्डर हैं.

PM Modi gift to Cyprus First Lady: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है, जिसको लेकर पीएम ने साइप्रस का आभार जताया है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने साइप्रस की फर्स्ट लेडी फिलिपा करसेरा को सिल्वर क्लच पर्स गिफ्ट में दिया है. इसके अलावा साइप्रस के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने कश्मीरी सिल्क कालीन भेंट की है.
पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी को जो खूबसूरत क्लच पर्स गिफ्ट किया है, वो आंध्र प्रदेश का बना हुआ है और वो पारंपरिक काम को आधुनिक शैली से जोड़ता है. इस सिल्वर पर्स को रिपोसे तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है. इसमें मंदिर और शाही कला से प्रेरित विस्तृत पुष्प डिजाइन हैं. इसका घुमावदार आकार, फैंसी हैंडल और सजाए गए किनारे इसे एक शाही रूप देते हैं. विशेष अवसरों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह पर्स अब एक स्टाइलिश एक्सेसरी का आइटम है, जो आधुनिक तरीके से भारत की समृद्ध शिल्प परंपरा को दर्शाता है.
साइप्रस के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने कश्मीरी सिल्क कालीन की भेंट
पीएम मोदी ने इसके अलावा साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस को कश्मीरी सिल्क कालीन भेंट की. गहरे लाल रंग की इस कालीन पर हल्के पीले और लाल रंग के बॉर्डर हैं. इसमें पारंपरिक बेल और ज्यामितीय आकृतियां हैं. यह दो रंगों वाली बेहतरीन कालीन है. रोशनी के आधार पर इसमें रंग बदलता हुआ दिखाई देता है.
Prime Minister Narendra Modi gifted a Kashmiri Silk Carpet to the President of Cyprus, Nikos Christodoulides.
— ANI (@ANI) June 16, 2025
This particular piece, in deep red with fawn and red borders, features traditional vine and geometric motifs. It showcases the prized two-tone effect, appearing to… pic.twitter.com/NeqUEq8ptm
साइप्रस से कनाडा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
कश्मीर की रेशम कालीन भारत की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत की उत्कृष्ट कृतियां हैं, जिन्हें कश्मीर घाटी में कुशल कारीगरों ने हाथ से गांठ लगाकर बनाया है. इन कालीनों में क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता झीलों, चिनार के पेड़ों और फूलों के पैटर्न से प्रेरित डिजाइन भी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस से कनाडा के लिए रवाना हुए, जहां वे अल्बर्टा के कनानैस्किस में आयोजित 51वें G-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में वैश्निक नेता भाग लेंगे, जिनसे पीएम मोदी की कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















