एक्सप्लोरर
भारत ने कश्मीर पर हमेशा तरह की इस बार भी ‘नकारात्मक प्रतिक्रिया दी: पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को हल करने में मदद करने के अमेरिकी प्रस्ताव को भारत की ओर से ठुकराए जाने पर अफसोस जताया और कहा कि नयी दिल्ली ने हमेशा तरह की इस बार भी ‘नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.’ पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए मध्यस्थता के प्रस्ताव का हमेशा से स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने अमेरिकी प्रस्ताव पर हमेशा की तरह नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. भारत आतंकवाद पर बोलना चाहता है. हम भी आतंकवाद पर बातचीत करने को लेकर जोर देते हैं जो समग्र बातचीत प्रक्रिया का एक हिस्सा है.’’ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा था कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए प्रयास करेगा और इससे जुड़े प्रयासों में ‘अपना स्थान तलाशेगा.’ जकरिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की अकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर मुद्दे का समाधान इस क्षेत्र में स्थायी शांति लाने का एकमात्र रास्ता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















