'सबको मार देंगे', पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद बलोच आर्मी ने क्यों दी ये धमकी?
Pakistan Train Hijack News: बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया, जिसमें ट्रेन ड्राइवर घायल हो गया और 100 से ज्यादा लोग बंधक बना लिए.

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार (21 मार्च, 2025) को हाईजैक कर लिया. बीएलए ने 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाया है. इस बीच बीएलए ने धमकी दी है कि अगर उसके ऊपर किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की जाती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बलूचिस्तान पोस्ट ने लिखा, BLA की चेतावनी: बलूच लिबरेशन आर्मी ने अंतिम चेतावनी जारी की है कि अगर हवाई हमले तुरंत बंद नहीं हुए, तो अगले एक घंटे के भीतर सभी 100 से ज्यादा बंधकों को मार दिया जाएगा. इन सबके बीच बंधक बनाए गए लोगों में से महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया गया है.
पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के अधिकारियों को भी बनाया बंधक
दावा किया गया है कि इस ट्रेन में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी भी यात्रा कर रहे थे और इन लोगों को भी बंधक बनाया गया है. साथ ही बीएलए की ओर से 6 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का भी दावा किया गया है. यह ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई.
बलूचिस्तान सरकार ने क्या कहा?
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बलूचिस्तान के बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय लागू किए हैं और स्थिति से निपटने के लिए सभी संस्थानों को जुटाया गया है.
अशांत बलूचिस्तान में अलगाववादी उग्रवादी समूहों ने सेना और क्षेत्र में चीनी परियोजनाओं के खिलाफ लगातार हमले किए हैं. बीएलए बलूचिस्तान की आजादी चाहता है. यह कई जातीय विद्रोही समूहों में से सबसे बड़ा है, जिसने दशकों से पाकिस्तान सरकार से लड़ाई लड़ी है. संगठन का कहना है कि सरकार बलूचिस्तान के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन कर रही है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलोच आर्मी ने किया 6 सैनिकों को मारने का दावा
टॉप हेडलाइंस

