'मॉरिशस इज इंडिया', दोनों मुल्कों के रिश्तों से चिढ़े PAK एक्सपर्ट, बोले- ये सऊदी भी जाते हैं और कहते हैं कितने मुसलमान फौजी चाहिए...
पाक एक्सपर्ट ने कहा कि भारत खुद को इंटरनेशनलाइज करना चाहता है. वह कल्चर कनेक्शन के जरिए दूसरे देशों से रिश्ते बना रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (11 मार्च, 2025) को मॉरिशस दो दिन के दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी की विजिट को लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा है कि भारत खुद इंटरनेशनलाइज कर रहा है. वह हर देश के साथ कल्चरल और रिलिजियस कनेक्श ढूंढ रहा है और मॉरिशस में तो वैसे ही 70 पर्सेंटी आबादी का दिल, धड़कन इंडियंस के साथ चलती है.
कमर चीमा ने कहा, 'मोरिशस इज इंडिया, मोरिशस इंडिया ही है. वहां 70 पर्सेंट आवाम जो है, उनके दिल धड़कन दिमाग तो इंडियंस के साथ ही चलते हैं. इंडिया जो है वो अब इंटरनेशनलाइज कर रहा है. वो विश्वास और कल्चर के जरिए अपने आप इंटरनेशनलाइज कर रहा है.' उन्होंने यह भी कहा कि जो मैरी टाइम पैक्ट की जो बाच चल रही है. वो क्या है. बस मॉरिशस में इंडियन एयर फोर्स बैठेगी, इंडियन नेवी जाएगी वहां पर.
कमर चीमा ने कहा कि इंडियन ओशन रिजन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इंडिया को मॉरिशस चाहिए और अफ्रीका भी इसी के लिए चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत अफ्रीका में भी अपने कल्चर और रिलिजियस कनेक्शन ढूंढ रहा है. दूसरा कारोबार के लिहाज से भी वो अफ्रीका को देख रहा है.
कमर चीमा ने कहा कि मिडिल ईस्ट भी पहले इंडियंस बहुत ज्यादा जाते थे. फिर एक रिलिजियस कनेक्शन वहां पर बिल्ड किया. इस तरह इंडिया अपना कनेक्शन जो है वो यहां पर बिल्ड कर रहा है और बड़े तगड़े कनेक्शन बिल्ड कर रहा है. उनको पता है कि क्या करना है और किस तरह चीजें जो है वो लेकर चलनी हैं.
पाक एक्सपर्ट ने कहा, 'देखिए जब आपको पता हो कि इस देश में 68-70 पर्सेंट जो लोग हैं हमारे ही हैं तो एक डिफरेंट लेवल होता है. यही तो चीज है इंडिया जब मिडिल ईस्ट जाता है, इंडियन आर्मी चीफ जाते हैं तो वो जाकर सऊदी को कहते हैं कि आपको कितने मुसलमान फौजी चाहिए, आपको कितने मुसलमान जनरल्स चाहिए, हम आपको देंगे. वो काबा की प्रोटेक्शन करेंगे सऊदी अरब की प्रोटेक्शन करेंगे. हालांकि, सऊदी की तरफ से अभी वैसा कंफर्ट लेवल नहीं है, लेकिन जितना इंडियंस ऑफर करेंगे तो हो सकता है कि वो टाइम आ भी जाए जो इंडिया चाहता है.'
यह भी पढ़ें-
बांग्लादेश में आर्मी चीफ के खिलाफ बढ़ी बगावत, कट्टरपंथियों के निशाने पर जनरल जमान, क्या है PAK कनेक्शन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























