Myanmar-Thailand Earthquake: '300 मीटर की दूरी पर था, सड़कों पर अफरा-तफरी', थाईलैंड में भूकंप पर भारतीय की आपबीती
Myanmar-Thailand Earthquake: थाईलैंड में जब भूकंप आया और इमारत गिरी तो भारत के विनय कुमार यादव वहीं पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वह इस बिल्डिंग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर थे

Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में जबरदस्त तबाही मची हुई है. भूकंप ने दोनों देशों में इस कदर हालात पैदा कर दिए हैं कि तबाही के कारण मरने वालों की संख्या हजार के भी पार पहुंच चुकी है. वहीं इस भूकंप के खौफनाक मंजर के बारे में बताने के लिए एक चश्मदीद भी सामने आया है, जो खुद भारतीय है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड में जब भूकंप आया और इमारत गिरी तो भारत के विनय कुमार यादव वहीं पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वह इस बिल्डिंग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर थे. विनय कुमार यादव ने बताया, जब बिल्डिंग गिरी तो उस समय वह उससे ज्यादा दूरी पर नहीं थे और लोगों की चीख पुकार दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. सड़कों पर अफरा-तफरी मची हुई थी. लोग बिल्डिंगों से निकलकर बाहर भाग रहे थे.
भूकंप के बाद सूनी पड़ी सड़कें
इलाके के बारे में जानकारी देते हुए विनय कुमार ने बताया कि यहां पर बैंकॉक का सबसे बड़ा बस अड्डा है. इस इलाके की सबसे खास बात यह है कि यहां पर सप्ताह में सिर्फ दो बार बाजार लगता है. यहां लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. यह रोड शनिवार और रविवार के दिन पूरी तरह से भरी रहती थी, लेकिन भूकंप के कारण सारी सड़के सूनी पड़ी हुई है.
कई बिल्डिंगों के प्लास्टर गिरकर टूटे
विनय कुमार ने बताया कि यहां से लगभग डेढ़ बजे के आसपास हुआ. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन में जितने लोग काम कर रहे थे, वह सभी लोग दब कर मर गए. सिर्फ यही बिल्डिंग नहीं बल्कि कई और बिल्डिंगों में भी क्रैक आया है. कई बिल्डिंगों के प्लास्टर गिरकर टूट चुके हैं. भूकंप आने के बाद बिल्डिंग को तुरंत जाकर खाली करवाया गया.
यह भी पढ़ें- भूकंप से तबाही! लाशों के ढेर में अपनों को ढूंढती चीखें; तंबू, कंबल और खाना लेकर म्यांमार पहुंचा भारत
Source: IOCL






















