Pakistan Champions Trophy 2025: 'अगर बखेड़ा खड़ा किया तो...', चैंपियन ट्रॉफी से पहले PAK सरकार ने इमरान खान की पार्टी को चेताया
Pakistan Champions Trophy 2025: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किसी भी आंदोलन के खिलाफ चेतावनी दी है.

Pakistan Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किसी भी विरोध आंदोलन के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, रक्षा, सम्मान और प्रतिष्ठा से संबंधित मामलों पर कोई बातचीत या आत्मसमर्पण नहीं किया जाएगा.
पीटीआई ने पिछले साल आम चुनाव में धांधली के आरोपों के खिलाफ विरोध रैलियाँ शुरू करने की योजना बनाई है. यह निर्णय पार्टी द्वारा सरकार के साथ बातचीत समाप्त करने के बाद लिया गया, जिसमें पीटीआई ने 2024 के चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. हालांकि, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि विरोध करने का हक सभी को है, लेकिन पीटीआई के विरोध आमतौर पर हिंसक हो जाते हैं, जिससे कानून और व्यवस्था को खतरा होता है.
9 मई की घटना का जिक्र
आसिफ ने 9 मई की घटना का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने विद्रोह बताया. उन्होंने कहा कि इस दिन पीटीआई ने अपनी हदें पार कर दीं और सरकार ने इस मामले से सख्ती से निपटा है. उन्होंने यह भी कहा कि तस्करी के खिलाफ उठाए गए कदमों से कुछ तत्व बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में लाभान्वित हो रहे थे.
PTI नेताओं की गिरफ्तारी
मुल्तान और मुजफ्फराबाद में कई पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बच निकले.
सरकार की उपलब्धियां
आसिफ ने सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया, जिनमें ब्याज दर और महंगाई दर में कमी और PIA की यूरोप के लिए उड़ानों की बहाली शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद पर काबू पाने के लिए भी कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें: नया ट्रेड वॉर शुरू करने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप! अगले हफ्ते करेंगे टैरिफ पर बड़ा ऐलान, कई देशों के नाम शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























