डोनाल्ड ट्रंप-आसिम मुनीर के लंच पर कांग्रेस फायर, कहा- 'नमस्ते ट्रंप का हाउडी मोदी को तीसरा झटका'
Donald Trump Asim Munir Lunch: जयराम रमेश ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत की कूटनीति बिखरती हुई नजर आ रही है.

Donald Trump Asim Munir: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर का अमेरिका दौरा कई वजहों से चर्चा में है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया था. अब मुनीर अमेरिका पहुंच गए हैं. वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच करेंगे. इस मसले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि वह पहलगाम हमले का दोषी है. अब भारत की कूटनीति बिखर रही है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''फील्ड मार्शल असीम मुनीर, वह व्यक्ति जिसका भड़काऊ भाषण 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमलों से सीधा जुड़ा था, आज वह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है. क्या यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दिन पहले ही जी-7 शिखर सम्मेलन छोड़ दिया और मिस्टर नरेंद्र मोदी को गले लगाने से मना कर दिया?''
उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद 14 बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम करवाया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को खत्म कर दिया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को अभूतपूर्व भागीदार बताया. नमस्ते ट्रंप ने हाउडी मोदी को यह तिहरा झटका दिया है! भारतीय कूटनीति बिखर रही है और प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं.''
Field Marshall Asim Munir, the man whose inflammatory, incendiary and provocative remarks were linked directly to the April 22 Pahalgam terror attacks, is having lunch today with President Trump in the White House. Is this why President Trump abandoned the G7 Summit a day early…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 18, 2025
ट्रंप ने सीजफायर का किया था दावा
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को आतंक के मसले पर करारा जवाब दिया था. इसके बाद दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इस दौरान ट्रंप ने कई बार दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवा दिया है.
Source: IOCL






















