गाजा पर कब्जा करने के लिए तैयार इजरायल! नेतन्याहू को सुरक्षा परिषद ने दी मंजूरी, जानें अब क्या होगा?
Israeli: इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से पहले कहा गया था कि वे गाजा पर कब्जा नहीं करेंगे, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा परिषद ने उन्हें इसकी मंजूरी दे दी है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पर कब्जे का मन बना चुके हैं. हालांकि पीएम ऑफिस से कहा गया था कि इजरायल, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा. इसकी जगह वह पूरी जिम्मेदारी अंतरिम शासन को सौंप देगा, लेकिन अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सुरक्षा परिषद ने नेतन्याहू के प्लान को मंजूरी दे दी है.
इजरायल और गाजा के बीच लंबे वक्त से तनाव चल रहा है. बीते 22 महीनों से चल रहे युद्ध के और ज्यादा बढ़ने की आशंका है. नेतन्याहू ने गुरुवार (7 अगस्त) को कहा था कि हमास को तबाह करने के लिए गाजा पट्टी पर पूरी तरह कब्जा करना जरूरी है. फॉक्स न्यूज चैनल के साथ एक इंटरव्यू में, जब नेतन्याहू से पूछा गया कि क्या इजराइल पूरे तटीय क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा, तो उन्होंने कहा, "हम इसे अपने पास नहीं रखना चाहते. हम एक सुरक्षा घेरा बनाना चाहते हैं. हमारा इरादा शासन करने का नहीं.''
गाजा पट्टी किसे सौंपेगे नेतन्याहू
इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा शहर पर कब्जे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मसले पर नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा के क्षेत्र को अरब फोर्सेज को सौंपना चाहता है, वही वहां शासन करेंगे. उन्होंने इसको लेकर जानकारी नहीं दी है कि किस देश की फोर्सेज को गाजा पट्टी सौंपी जाएगी.
गाजा पर कब्जे से पहले सुरक्षा परिषद को भी लेनी होगी मंत्रिमंडल से मंजूरी
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा परिषद को किसी भी प्रस्ताव के लिए पूर्ण मंत्रिमंडल से मंजूरी लेनी होगी, जो शायद रविवार (10 अगस्त) तक नहीं मिलेगी. सुरक्षा बैठक से पहले विचार किए जा रहे विकल्पों में एक सूत्र ने बताया कि गाजा के उन क्षेत्रों पर कब्जा किया जा सकता है, जहां सेनाएं तैनात नहीं हैं. इजरायल की तरफ से फिलिस्तीनियों को भी निकलने की चेतावनी दी जा सकती है. उन्हें सैन्य कार्यवाही से पहले समय दिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















