Israel-Hamas War Highlights: हमास-इजरायल युद्ध में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत, जो बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू को किया फोन
Israel-Palestine Conflict Updates: इजरायल की सेना गाजा में लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है. वहीं, हमास ने बंधकों को मारने की धमकी दी है. इस बीच हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट दागे हैं.

Background
Israel-Hamas War: मिडिल ईस्ट में इजरायल और फलस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है. गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को तड़के सुबह हमला कर दिया. सबसे पहले उन्होंने इजरायल में 5000 हजार रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजरायल में घुस गए हैं.
हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के दौरान अब तक कुल मिलाकर गाजा और वेस्ट बैंक में 704 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हो चुके है. वहीं इजरायल में 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 3800 घायल है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हमास ने इजरायली नागरिकों को अगवा भी किया है और कई लोगों को मार भी चुका है.
हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच UAE ने इजरायल का युद्ध में समर्थन भी किया. UAE एकमात्र इस्लामिक देश है, जिसने इजरायल को युद्ध में समर्थन दिया है. इसके अलावा अमेरिका, यूके, फ्रांस और भारत सरीखे देश इजरायल का समर्थन कर चुके हैं.
वहीं एक संबोधन में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है लेकिन खत्म हम करेंगे. उन्होंने हमास की तुलना ISIS से भी की. उन्होंने कहा कि इजरायल युद्ध में है. हम यह युद्ध नहीं चाहते थे. इसे सबसे क्रूर तरीके से शुरू किया गया था. हालांकि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया, लेकिन इजरायल इसे खत्म कर देगा.
इजरायली सेना ने कल जानकारी भी दी थी कि उन्होंने गाजा पट्टी के बॉर्डर के पास अपना नियंत्रण बना रहे हैं. वहीं इस दौरान इजरायली सेना ने हमास के लगभग 500 से ज्यादा ठिकानों पर हमला भी किए. वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को गाजा पट्टी की ‘‘पूर्ण घेराबंदी’’ का आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन व ईंधन नहीं पहुंचने दें.
Israel-Hamas War Live: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडेन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को किया फोन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट किया, ''उपराष्ट्र्रपति कमला हैरिस और मैं इजरायल में आतंकी हमले पर हालात का अपडेट लेने के लिए और उठाए जाने वाले कदमों का निर्देश देने के लिए अपनी टीमों के साथ बैठे.'' उन्होंने यह भी कहा, ''हमने इजरायल का समर्थन करने, शत्रुतापूर्ण लोगों को रोकने और निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए समन्वय पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की.''
.@VP and I sat down with our teams to receive a situation update on the terrorist attack in Israel and to direct next steps.
— President Biden (@POTUS) October 10, 2023
We connected with Prime Minister Netanyahu to discuss coordination to support Israel, deter hostile actors, and protect innocent people. pic.twitter.com/u4xOHMeMqw
Israel-Hamas War Live: हमास-इजरायल युद्ध में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इजरायल ने कहा है कि उसने गाजा के सीमावर्ती इलाकों को हमास के आतंकियों से वापस ले लिया है. वहीं, युद्ध में मरने वालों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा में कम से कम दो लाख लोग विस्थापित हुए हैं.
Source: IOCL






















