Israel-Iran Conflict: इजरायल ने ईरान की ऑयल रिफाइनरी पर किया अटैक, नेतन्याहू ने दी चेतावनी- 'अभी तो कुछ नहीं किया, आने वाले समय में...'
Israel Iran War: इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत ईरान पर भीषण हवाई हमले के बाद तनाव चरम पर है. नेतन्याहू की चेतावनी के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई में 200 से अधिक मिसाइलें दागीं.

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव ने खतरनाक मोड़ ले लिया है. इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत शनिवार (14 जून 2025) को अब तक के सबसे भयानक हवाई हमलों को अंजाम दिया. इन हमलों में ईरान के नतांज, इस्फ़हान और तेहरान जैसे प्रमुख शहरों के परमाणु संयंत्र और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. हमलों के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा, “अब तक उन्होंने जो महसूस किया है, वह आने वाले दिनों की तुलना में कुछ भी नहीं है.”
ईरानी मीडिया के अनुसार, इन हमलों में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में भीषण आग लगने की खबर मिली, जिसे बाद में नियंत्रण में ले लिया गया. तेहरान ने इन हमलों को घोषित युद्ध करार दिया और अमेरिका के साथ चल रही परमाणु बातचीत को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया. ईरान का कहना है कि मौजूदा हालात में ऐसी बातचीत व्यावहारिक और सुरक्षित नहीं है.
200 से अधिक मिसाइल और ड्रोन से हमला
ईरान ने इन हमलों का 24 घंटे के भीतर जवाब दिया. तेहरान ने इजरायल के कई शहरों को 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. हालांकि, अधिकांश को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया, लेकिन कुछ हमले सक्सेसफुल निशाने पर जाकर लगे. तेहरान ने यह भी कहा कि यदि हमले जारी रहे तो अगली बार उसकी प्रतिक्रिया अधिक घातक होगी. इससे पहले शुक्रवार (13 जून) को शुरू हुए इजरायली हमले में ईरान के अबतक कई वैज्ञानिक और टॉप कमांडरों की मौत हो गई है. इस वजह से ईरान काफी बौखलाया हुआ है.
अमेरिका और UN चिंतित
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस स्थिति को खतरनाक बताते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. अमेरिका, जो पहले से ही ईरान के साथ परमाणु वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था, इस संघर्ष में फंसने से बचना चाहता है, लेकिन इजरायल का रणनीतिक सहयोगी होने के कारण उस पर भी दबाव है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















