गाजा की मस्जिदें हैं 'हमास का अड्डा'! इजरायल बना रहा निशाना, एयर स्ट्राइक में 24 की मौत
Israel News: इजरायल ने रविवार (6 अक्टूबर) को गाजा मस्जिद पर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 24 लोग की मौत हो गई है.
Israel News: इजरायल ने रविवार (6 अक्टूबर) को गाजा मस्जिद पर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 24 लोग की मौत हो गई है, जबकि 93 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने दी.
मध्य गाजा पट्टी में दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास मस्जिद पर यह हमला हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मस्जिद में विस्थापित लोग भी रह रहे थे.
इजरायली सेना ने जारी किया बयान
इजरायली सेना ने हवाई हमले को लेकर जारी बयान में कहा, "दीर अल बलाह के क्षेत्र में 'शुहादा अल-अक्सा' मस्जिद में मौजदू हमास के आतंकियों पर सटीक हमला किया गया. ये आतंकी यहां से कमांड और कंट्रोल सेंटर चला रहे थे."
गाजा में धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, "इजरायली हमले में गाजा की 1,245 मस्जिदों में से 814 को नष्ट हो गईं हैं और अन्य 148 को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं. बयान में आगे कहा बताया गया कि मस्जिदों के साथ-साथ तीन चर्चों को भी नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा 60 कब्रिस्तानों में से 19 को जानबूझकर निशाना बनाया गया. मंत्रालय की संपत्तियों को हुए नुकसान की अनुमानित वित्तीय लागत 350 मिलियन डॉलर है.
इजरायली सेना पर लगाए ये आरोप
गाजा में धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि सेना कब्रों को अपवित्र करने, शवों को खोदने और मरने वालों के खिलाफ हिंसा कर रही है. इसके अलावा वो उनके अवशेष चुराने और उन्हें क्षत-विक्षत कर रही है. मंत्रालय ने आगे कहा कि इजरायली सेना ने क्षेत्र में जमीनी हमलों के दौरान उसके 238 कर्मचारियों को मार दिया. इसके अलावा 19 अन्य को हिरासत में लिया गया है.