सीरिया में टीवी चैनल पर न्यूज पढ़ रही थी फीमेल एंकर, तभी इजरायल ने कर दी बमबारी, हड़बड़ाकर भागी; VIDEO
Israel Air Strikes on Syria: इजरायल की ओर से यह कार्रवाई सीरियाई सेना को सुवैदा से पीछे हटने की चेतावनी के बाद की गई है. इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि सुवैदा में बलपूर्वक कार्रवाई जारी रखेगी.

ईरान के बाद अब इजरायल ने सीरिया के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. इजरायली सेना ने बुधवार (16 जुलाई 2025) को सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय और राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन हमले किए. इस हमले का एक वीडियो सामने आया है. जब यह हमला किया गया था वहां पास की एक बिल्डिंग में टीवी एंकर लाइव प्रसारण कर रहीं थी. उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ जिससे वह घबराकर इधर-उधर भागने लगीं.
'सुवैदा में बलपूर्वक कार्रवाई जारी रखेगी'
इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दमिश्क स्थित सीरिया के सैन्य मुख्यालय के एंट्री गेट को निशाना बनाया गया है. इजरायल की ओर से यह कार्रवाई सीरियाई सेना को सुवैदा से पीछे हटने की चेतावनी के बाद की गई है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा, अब हमारी चेतावनियां खत्म हो चुकी है. अब दमिश्क में दर्दनाक प्रहार करेंगे. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) सुवैदा में बलपूर्वक कार्रवाई जारी रखेगी."
'सीरिया में ड्रूज समुदाय की रक्षा करेगा IDF'
इजरायल ने हाल ही में दक्षिणी सीरिया के सुवैदा में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के बीच हो रही झड़पों में हस्तक्षेप किया है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह आईडीएफ सीरिया में ड्रूज समुदाय की रक्षा करेगा. यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया पर हमला किया है. इजरायली रक्षा मंत्री के मुताबिक ड्रूज समुदाय और सीरियाई सुरक्षा बल के बीच सीजफायर टूटने के बाद ये हमले किए गए.
החלו המכות הכואבות pic.twitter.com/1kJFFXoiua
— ישראל כ”ץ Israel Katz (@Israel_katz) July 16, 2025
सीरियाई सुरक्षा बलों को इजरायल ने दी चेतावनी
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा, "IDF सीरियाई सुरक्षा बलों पर तब तक हमला करती रहेगी जब तक वे अपने क्षेत्र से वापस नहीं चले जाते. अगर ऐसा नहीं किया गया तो जल्द ही और घातक हमले किए जाएंगे."
इजरायल ने मंगलवार को सुवैदा शहर और उसके आसपास सीरियाई सेना के काफिलों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई सैनिक मारे गए और घायल हुए. इससे स्थानीय ड्रूज समुदाय, बेडौइन जनजातियों और सीरियाई अंतरिम सरकार की सेनाओं के बीच चल रही झड़पें और तेज हो गईं. ड्रूज एक धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक समुदाय है, जो इस्लाम से उत्पन्न हुआ है और मुख्य रूप से सीरिया, लेबनान, इजरायल और जॉर्डन में रहता है.
Source: IOCL






















