क्या इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ईरान के खिलाफ हो गया नाकाम? IDF के रिटायर्ड जनरल ने क्या बताया?
हाल ही में ईरान ने हाइफा और तेल अवीव में सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए. जिसके बाद ऐसी आशंका हुई कि दबाव की वजह से इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम टूट सकता है या फिर खराब हो सकता है.

इजरायल का आयरन डोम दुनिया के सबसे शानदार एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है, लेकिन ईरान के साथ बीते आठ दिन से चल रहे युद्ध में आयरन डोम की कठिन परीक्षा हुई. जैसे-जैसे ईरान और इजरायल के बीच जंग आगे बढ़ रही है, आयरन डोम के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच सवाल ये भी है कि अगर ये युद्ध लंबा खिंचा तो आयरन डोम कैसे सामना करेगा.
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में ईरान ने हाइफा और तेल अवीव में सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए. जिसके बाद ऐसी आशंका हुई कि दबाव की वजह से इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम टूट सकता है या फिर खराब हो सकता है.
बीते 19 जून को कथित तौर पर दक्षिणी इजरायल में सोरोका हॉस्पिटल समेत चार जगहों पर हमले हुए जिसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले शुरू कर दिए. हवाई हमलों का टारगेट ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाना था. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह अयातुल्ला खामेनेई पर हमले से इनकार नहीं कर रहे हैं. इजरायल पर ईरान के हमलों के वीडियो जब सामने आए तो आयरन डोम पर सवाल उठने लगे.
आयरन डोम और Arrow 3 रोक रहे हमले
इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फॉरम के अध्यक्ष और रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल अमीर अवीवी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि आयरन डोम पर दबाव तो था, लेकिन यह काफी हद तक बरकरार रहा. उन्होंने कहा कि सिर्फ आयरन डोम ही काम नहीं कर रहा था. उन्होंने इजरायल के अंतरिक्ष-आधारित मिसाइल रक्षा सिस्टम का हवाला देते हुए कहा, 'बैलिस्टिक मिसाइलों-खासतौर पर लंबी दूरी की दागी गईं मिसाइलों को ज्यादातर Arrow-3 से रोका जाता है, जिसके बारे में दावा किया कि यह 90 फीसदी से ज्यादा सफल है.'
हालांकि उन्होंने कहा कि कोई भी सिस्टम दोषरहित नहीं होता. उन्होंने कहा, '100% तक पहुंचना मुश्किल है.' उन्होंने आगे कहा कि जब कोई मिसाइल टूट जाती है तो इजरायल की स्तरित सुरक्षा सक्रिय हो जाती है. उन्होंने नागरिकों को ऐसे मामलों में बंकरों का उपयोग करने की भी सलाह दी.
क्या इजरायल आयरन डोम पर ही करेगा भरोसा?
जब उनसे पूछा गया कि क्या आयरन डोम अभी भी भरोसेमंद है या फिर इजरायल को आयरन डोम के बाद अब किसी दूसरे सिस्टम पर फोकस करना चाहिए. इस पर अवीवी ने कहा कि व्यापक एयर डिफेंस नेटवर्क के साथ यह सिस्टम विश्वसनीय है. उन्होंने कहा कि स्थिति सिर्फ एक सिस्टम के बारे में नहीं है, बल्कि विभिन्न खतरों का मुकाबला करने के लिए बहुस्तरीय रणनीति के बारे में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















