Ireland PR: जिस देश में शूट हुई गेम ऑफ थ्रोन्स वहां की सरकार दे रही शानदार ऑफर! 52 हजार में मिलेगी नागरिकता
Ireland PR: आयरलैंड की सरकार एक सुनहरा मौका लाई है, जिसकी मदद से दुनिया का कोई भी व्यक्ति वहां परमानेंट सिटिजनशिप हासिल कर सकता है. जानें कैसे करें आवेदन.

आयरलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. इसकी हरियाली, ऐतिहासिक किले, समुद्र तट और Film शूट करने वाले लोकेशन हर किसी को आकर्षित करते हैं. इस जगह ही गेम ऑफ थ्रोन्स और ब्रेवहार्ट जैसी फ़िल्में शूट हुईं है. हालांकि, ये केवल घूमने के लिए ही सीमित नहीं है. यहां रहना और काम करना भी बहुत से लोगों का सपना है. इस सपने को पूरा करने के लिए आयरलैंड की सरकार स्थायी निवासी बनने का सुनहरा मौका लेकर आई है, जिसकी मदद से महज 52 हजार रुपये खर्च कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.
आयरलैंड का परमानेंट रेजिडेंस मिलने के बाद आपको लंबे समय तक देश में रहने, काम करने और पढ़ाई करने का अवसर मिलता है. साथ ही यह नागरिकता प्राप्त करने का पहला महत्वपूर्ण कदम भी है.आयरलैंड का पीआर प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करनी होगी, जिसके लिए आपको कम से कम 60 महीने (5 साल) तक आयरलैंड में कानूनी रूप से रहना होगा. आपके पास अधिकांश समय तक रहने के लिए वैध रोज़गार परमिट होना चाहिए (जैसे क्रिटिकल स्किल एम्प्लॉयमेंट परमिट या जनरल एम्प्लॉयमेंट परमिट). आवेदन के समय आपके पास आयरलैंड में नौकरी होनी चाहिए. कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. आपके पास पर्याप्त संसाधन होने चाहिए ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रूप से रह सकें. आपको अपने पिछले वीज़ा/इमिग्रेशन अनुमतियों की सभी शर्तों सही डाटा मौजूद होना चाहिए.
आयरलैंड स्थायी निवास का अधिकार प्राप्त करने की प्रक्रिया
आयरलैंड का पीआर पाने के लिए आपको एक प्रक्रिया का पालन करना होता है, जो इस प्रकार है:
- सुनिश्चित करें कि 5 साल का स्थायी निवास पाने के लिए आप वैध रोजगार, अच्छा चरित्र और फाइनेंशियल कंडीशन जैसी सभी शर्तें पूरी करते हों.
- आवश्यक दस्तावेज के तौर पर आपका एप्लिकेशन लेटर सही तरीके से भरा होना चाहिए. वैध पासपोर्ट समेत वर्तमान आयरिश निवास परमिट (IRP) कार्ड की कॉपी होनी चाहिए.
- आयरलैंड में हासिल किए गए सारे वर्क परमिट होने चाहिए, जो आवेदन जमा करने के समय तक मान्य होने चाहिए.
- पंजीकरण प्रमाणपत्र.
- सभी दस्तावेज और आवेदन पत्र को Immigration Service Delivery (ISD) में जमा करना होगा.
- दस्तावेज जमा करने के लिए अलावा 500 यूरो (लगभग ₹51,250) का शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क अप्रूवल लेटर पत्र के डेट से 28 दिनों के भीतर देना अनिवार्य है.
- आमतौर पर आवेदन की प्रक्रिया 6-8 महीने तक चल सकती है.
- आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद आपको स्टाम्प 4 वीजा दिया जाएगा. यह आपके स्थायी निवास का दर्जा होगा, जिससे आप बिना किसी प्रतिबंध के आयरलैंड में रह और काम कर सकते हैं.
स्थायी निवास से नागरिकता तक का सफर
पीआर हासिल करने के बाद आप आयरलैंड की नागरिकता पाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे, जो बेहद जरूरी स्टेप हैं. 5 साल का पीआर आपको नागरिकता आवेदन के लिए योग्य बना देता है. इस तरह यह प्रक्रिया आपको न केवल काम और पढ़ाई का अवसर देती है, बल्कि आयरलैंड में स्थायी रूप से बसने का रास्ता भी खोलती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















