जंग के बीच ईरान ने एक और व्यक्ति को दी फांसी, इजरायल के लिए जासूसी का लगा था आरोप
Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल युद्ध में अमेरिका भी कूद पड़ा है. इस बीच ईरान ने एक व्यक्ति को इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी दे दी है.

Iran Israel War: अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अटैक करके युद्ध को नई दिशा में मोड़ दिया है. ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा और अब इसमें अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. इस बीच ईरान ने एक व्यक्ति को फांसी दे दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में मोहम्मद अमीन महदवी नाम के व्यक्ति को फांसी पर चढ़ा दिया.
ईरान ने हाल ही में इजरायल पर अटैक के बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि वे मोसाद के लिए जासूसी कर रहे थे. ईरान ने उन्हें फांसी दे दी थी और अब मोहम्मद अमीन महदवी नाम के व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इजरायल ने सबसे पहले ईरान पर हमला किया था. उसने उसके परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. ईरान-इजरायल के युद्ध में अमेरिका भी शामिल हो गया है. ईरान इसको लेकर अब और ज्यादा आक्रामक हो सकता है.
अमेरिका ने ईरान पर किया अटैक
अमेरिका का बी-2 बॉम्बर ईरान में तबाही मचाकर लौट चुका है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हमले को सटीक बता रहे हैं और उन्होंने ईरान को हुए नुकसान का आकलन भी कर दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा है कि ईरान में सभी परमाणु स्थलों को भारी क्षति हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ घंटे पहले सोशल साइट 'ट्रुथ' पर एक पोस्ट में लिखा, "सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि ईरान के सभी परमाणु स्थलों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. 'नष्ट करना' एक सटीक शब्द है. जो सफेद ढांचा दिखाई दे रहा है, वो चट्टान के भीतर गहराई से समाया हुआ है. इसकी छत भी जमीन के नीचे है. सबसे बड़ा नुकसान जमीन के नीचे गहराई में हुआ है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















