'IPL छा रहा है तो आप डर गए, ये जलन...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक के बयान पर बोले PAK एक्सपर्ट
क्रिकेट की जानकारी रखने वाले अमीर हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग में भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को नहीं खिलाता है, 45 क्रिकेटर को उसने रिजेक्ट किया हुआ है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने दुनियाभर के खिलाड़ियों से अपील की है कि उन्हें आईपीएल में नहीं जाना चाहिए क्योंकि इंडिया खुद दूसरे देशों में जाकर नहीं खेलता. इंजमाम के इस बयान को पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने उनकी जलन बताया है. इंजमामुल हक ने यह भी कहा था कि इंडिया की इस डोमिनेंस को छोड़ा जाए और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए नहीं भेजना चाहिए. कमर चीमा ने इस पर कहा कि ये इंजमाम ने छोटी बात की है.
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट की जानकारी रखने वाले अमीर हुसैन से बात की. अमीर हुसैन ने इंजमाम के स्टेटमेंट को यूजलेस बताया है. उन्होंने कहा, 'IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. कौन इस लीग को छोड़ेगा. क्या जितना पैसा आईपीएल दे रहा है, क्या पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), बांग्लादेश प्रीमियर लीग, 100 लीग या कैरिबियन प्रीमियर लीग इतना खर्च करते हैं. फुटबॉल लीग को हटाकर दुनिया की जो दूसरी सबसे अमीर लीग बनी है, वो आईपीएल है.'
अमीर हुसैन ने कहा कि ये बयान असल में गुस्सा और ईर्ष्या है, जो इंजमामुल हक के अंदर है. सबसे पहला गुस्सा ये है कि आईपीएल ने पाकिस्तान को बैन किया हुआ है. उन्होंने बताया कि 2008 में पाक क्रिकेटर्स IPL खेलने गए थे और 2009 में उन्हें बैन कर दिया गया. दूसरा ये है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बायलेटरल सीरीज बंद की हुई हैं. पाकिस्तानी चाहते हैं पर इंडिया मुंह नहीं लगाता, वो कहता है कि आप आतंकवाद को स्पोंसर करते हैं.
अमीर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो बीसीसीआई के साथ रिश्ते अच्छे करें, ऊपर से आप ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंजमाम के गुस्से की तीसरी वजह ये है कि सारी दुनिया के खिलाड़ी पैसा कमा रहे हैं और हम नहीं कमा पा रहे. अमीर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) नहीं खेल सकता. ऑस्ट्रेलियाई भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नहीं खिलाते हैं. ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को कहता है कि वह थर्ड वर्ल्ड कंट्री है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 45 प्लेयर्स बीबीएल ने रिजेक्ट किए हैं. ये शायद आईपीएल का भी प्रभाव है. अमीर हुसैन ने बताया कि सबसे बड़ा गुस्सा इंजमाम का ये है कि पीएसएल और आईपीएल की डेट सेम हैं और पूरी दुनिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलने चले जाते हैं और हमारे पास कोई आता ही नहीं है.
यह भी पढ़ें:-
Kerala Politics: शशि थरूर केरल सरकार पर व्यंग- 'वामपंथी दल 21वीं सदी में प्रवेश करेंगे, लेकिन ये 22वीं सदी में होगा'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























