कनाडा में भारतीय छात्रा की रहस्यमयी मौत, हार्ट अटैक या कुछ और? परिवार ने PM मोदी से लगाई गुहार
Canada Student Death: तान्या त्यागी की मौत उन लगातार घटनाओं की कड़ी में है जिनमें हाल के समय में कई भारतीय छात्र विदेश में संकट का सामना कर रहे हैं.

Canada Student Death: कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई है. यह जानकारी वैंकूवर स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को दी. तान्या उत्तर-पूर्वी दिल्ली की रहने वाली थी और उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गई थी.
भारतीय दूतावास ने एक्स पर शोक जताते हुए कहा, “हमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी की भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख है.” दूतावास ने यह भी बताया कि वे स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट में हार्ट अटैक का दावा
इस बीच एक्स पर एक अपुष्ट पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को टैग करते हुए दावा किया गया है कि तान्या त्यागी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्ट में लिखा गया है, “मदद की अपील: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विजय पार्क, गली नं. 12, मकान संख्या 559/11D की निवासी छात्रा तान्या त्यागी पढ़ाई के लिए कनाडा गई थीं. 17 जून 2025 को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. परिवार ने तान्या का शव भारत लाने में मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है.”
विदेशों में भारतीय छात्रों की बढ़ती समस्याएं
तान्या त्यागी की मौत उन लगातार घटनाओं की कड़ी में है जिनमें हाल के समय में कई भारतीय छात्र विदेश में संकट का सामना कर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदिक्षा कोनांकी डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियां मनाने के दौरान लापता हो गई थीं. सुदिक्षा, जो अमेरिका की स्थायी निवासी थीं और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में पढ़ाई कर रही थीं, आखिरी बार 6 मार्च को ला अल्ताग्रासिया प्रांत के रिउ पंटा काना होटल के पास समुद्र तट पर देखी गई थीं.
स्पेनिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय सुदिक्षा ने भूरा टू-पीस बिकिनी, बड़े गोल झुमके, एक मेटल की पायल और कई कंगन पहने हुए थे. इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान गया, लेकिन अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
Source: IOCL






















