भारत ने 19 दोस्त देशों के साथ मिलकर शुरू की जंग की तैयारी, पाकिस्तान के उड़े होश!
India military exercise: भारत ने 19 देशों के साथ मिलकर युद्धाभ्यास शुरू किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 35 हजार से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में दुनिया का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. इस दौरान कई एडवांस हथियारों के साथ प्रैक्टिस होगा. अहम बात यह है कि भारत भी इस वॉर प्रैक्टिस का हिस्सा है. भारत अपने 19 दोस्त देशों के साथ मिलकर युद्ध की तैयारी में जुट गया है. 'द हिंदू' की एक खबर के मुताबिक इसमें करीब 35 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. भारत का यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाला है. दुनिया के सबसे बड़े इस सैन्य अभ्यास का नाम Talisman Sabre 2025 है.
अगले तीन हफ्तों तक क्वींसलैंड और ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी, पश्चिमी क्षेत्र में मिलिट्री एक्सरसाइज होगी. न्यू साउथ वेल्स और क्रिसमस द्वीप पर भी सैन्य अभ्यास हो रहा है. सेनाएं ऑस्ट्रेलियाई तटों से आगे पापुआ न्यू गिनी तक पहुंचेंगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह अभ्यास इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एकजुटता ला सकता है.
भारत के साथ कौन-कौन से देश युद्धाभ्यास में ले रहे हैं हिस्सा
भारत के साथ अमेरिका, कनाडा, फिजी, जर्मनी, सिंगापुर, फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, साउथ कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, टोंगा और यूनाइटेड किंगडम भी इसमें शामिल हैं. वियनाम और मलेशिया को ऑब्जर्वर्स के रूप में शामिल किया गया है. एयर वॉर प्रैक्टिस के साथ-साथ नेवी की भी वॉर प्रैक्टिस होगी. जमीन, समंदर और आसमान तीनों जगहों पर युद्ध का अभ्यास होगा.
भारत की प्रैक्टिस से पाकिस्तान का उड़ने वाला है होश
भारत की वॉर प्रैक्टिस पाकिस्तान का तनाव बढ़ा सकती है. पाक की चीन के साथ गहरी दोस्ती है और वह उसी के दम पर आए दिन भारत के खिलाफ साजिश करता रहता है, लेकिन अब भारत का युद्धाभ्यास देखकर उसके होश उड़ने वाले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाएं संयुक्त रूप से लाइव फायर ड्रिल्स और समुद्री युद्ध की तकनीकों पर मिलकर काम कर रही हैं. भारत की सेना ने ऑस्ट्रेलियाई HIMARS सिस्टम के साथ कॉर्डिनेटेड बमबारी और मोबाइल रॉकेट लॉन्च सिस्टम के साथ भी प्रैक्टिस की है. वे इसको लेकर आगे भी साथ काम कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















