'ये तो अभी टैरिफ भरेंगे, हमें हराकर...', मैच हारने के बाद बौखलाए पाकिस्तानी एक्सपर्ट, ट्रंप के नाम पर करने लगे ऐसे दावे
पाक एक्सपर्ट साजिद तरार ने कहा कि अगर इंडियन क्रिकेटर्स हाथ नहीं मिलाना चाह रहे थे, तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी पीछे हटना चाहिए था.

एशिया कप में इंडियन क्रिकेट टीम से करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तानी बुरी तरह बैखलाए हुए हैं और इंटरनेशल लेवल पर हुई इस बेइज्जती पर अजीब-अजीब बयान देते नजर आ रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच हुए इस मैच पर सभी की नजरें टिकी थीं, तो अब जब पाकिस्तान की टीम बुरी तरह हार गई तो वहां के पूर्व खिलाड़ियों से लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट तक किसी न किसी तरह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसे ही एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार भी पाकिस्तान की हार पर बौखलाए हुए हैं और अजीब बयान दे रहे हैं.
साजिद तरार का कहना है कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से तेल खरीदना पूरी तरह बंद नहीं करवा देते हैं, वह चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब भारत तेल खरीदना बंद करेगा तो वहां महंगाई का तूफान आएगा. साजिद तरार का कहना है कि दुबई में हुआ इंडिया-पाकिस्तान टी-2- क्रिकेट मैच भारत के लिए कारोबार था, जिससे उसने डॉलर्स कमाए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से हाथ मिलाने के मुद्दे पर भी नाराजगी जताई
साजिद तरार ने कहा कि इंडियंस ने पाकिस्तान की टीम से हाथ भी नहीं मिलाया, इतनी नफरत, लेकिन अब ये नफरत गले पड़ रही है. पहले मैं कहता था कि हमारी तरफ के लोग भी नफरत करते हैं, लेकिन इतनी नफरत करना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा, 'इस नफरत पर पिछले 15 सालों में बड़ी इंवेस्टमेंट की गई है. अगर इंडियन क्रिकेटर कह रहे थे कि हमें हाथ नहीं मिलाना तो दूसरी साइड को भी चाहिए था, लेकिन अब ये ट्रैप में आए हैं, उनके कारोबार का हिस्सा बने हैं. मेरी रिक्वेस्ट है कि कौम का पैसा बचाएं.
साजिद तरार ने कहा कि आज पाकिस्तान मैच हारेगा तो तकलीफ में जाएगा, तो क्या जरूरत है. उन्होंने कहा, 'भारत में तो टीवी चैनल्स पर इतने बड़े फिलोसफर और आइंस्टीन बैठे हैं, उन्होंने कहा कि अगर हम हार गए तो हम कहेंगे कि हमने तो बायकॉट किया हुआ था और जीत गए तो जीत को अपना मान लेंगे, 6 राफेल जो गिराए गए उसका हमने बदला ले लिया, लेकिन दोनों गेम के अंदर पैसा हम बनाएंगे. क्रिकेट पर पैसे बना रहे हैं, लेकिन जो टैरिफ पर पैसे जा रहे हैं उसका क्या करेंगे.'
साजिद तरार ने कहा कि जो आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस के बच्चे अमेरिका से बेरोजगार होकर जा रहे हैं, उनका क्या करेगी भारत सरकार, उन्हें क्या पकोड़ों की दुकानें खुलवाकर देंगे. साजिद तरार ने कहा कि जब तक ट्रंप रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करवाएंगे तब तक वो चैन से नहीं बैठेंगे और जब भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा तो महंगाई का एक सैलाब आएगा. अमेरिका तब शायद व्यापार शुरू कर दे पर एक महंगाई का तूफान वहां पर जरूर आएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















