आर्थिक संकट से जूझती इमरान सरकार, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के भंडार में 2.915 बिलियन अमरीकी डॉलर की भारी कमी
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) में रखे गए 2.915 बिलियन अमरीकी डालर की कमी आई है. गुरुवार को केंद्रीय बैंक द्वारा जारी आंकड़ों से बात सामने आयी.

पाकिस्तान के लगातार आर्थिक संकट के बीच अब स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) में रखे गए 2.915 बिलियन अमरीकी डालर की कमी आई है. गुरुवार को केंद्रीय बैंक द्वारा जारी आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली. एसबीपी में गिरावट आने के बाद रखी राशि कुल 12.05 अरब अमेरिकी डॉलर तक आ गई.
बिजनेस रिकॉर्डर ने बताया, "यह गिरावट बाहरी ऋण के पुनर्भुगतान को दर्शाती है जिसमें चीन से एक प्रमुख सिंडिकेटेड ऋण सुविधा का पुनर्भुगतान भी शामिल है," इस सिंडिकेटेड सुविधा के रोलओवर को संसाधित किया जा रहा है और जल्द ही इसकी उम्मीद है,"
स्टेट बैंक ऑफ #पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा 2.9 अरब डॉलर के बड़े पैमाने पर आउटफ्लो की सूचना के बाद, इंटरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 183.70 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गया। डॉन की नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। pic.twitter.com/EjM3LjST8U
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 1, 2022
पाकिस्तानी रुपये को जोरदार झटका लगा
माना जा रहा है कि पाकिस्तान का विदेशी धन पिछले साल दिसंबर से गंभीर दबाव में है. गहराते आर्थिक संकट और विदेशी धन भंडार की कमी के बीच, देश ऋण, प्रेषण, उच्च निर्यात और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बोझ में बना हुआ है. पाकिस्तान में नीति निर्माता अर्थव्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से चिंतित हैं जबकि देश अपने विदेशी धन भंडार को दोबारा खड़ा करना चाहता है. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये को जोरदार झटका लगा और यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ पहुंचा.
यह भी पढ़ें.
Source: IOCL






















