UK PM Election: ब्रिटेन के PM बन सकते हैं ऋषि सुनक, इससे पहले 10 देशों का नेतृत्व कर चुके हैं भारतीय मूल के लोग
Indian Heads of State: विश्व में अब तक 10 देश ऐसे रहे हैं जहां के राष्ट्राध्यक्ष भारतीय मूल के रहे हैं. इस समय में विश्व में 6 ऐसे देश हैं जहां भारतीय मूल के लोग सत्ता संभाल रहे हैं.

Indian Heads of State: ब्रिटिश पीएम (British PM) पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं. उन्होंने बुधवार को बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह लेने की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना ली. अब पार्टी और प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व संभालने के लिए उनका मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) से होगा. अगर सुनक ब्रिटिश पीएम बन जाते हैं तो यूके (UK) 11 वां ऐसा देश होगा जहां भारतीय मूल का कोई व्यक्ति राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के पद पर बैठेगा.
विश्व में अब तक 10 देश ऐसे रहे हैं जहां के राष्ट्राध्यक्ष भारतीय मूल के रहे हैं. ये देश हैं-
- मॉरीशस (Mauritius)
- पुर्तगाल (Portugal)
- मलेशिया (Malaysia)
- सिंगापुर (Singapore)
- सूरीनाम (Suriname)
- त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago)
- गुयाना (Guyana)
- फिजी (Fiji)
- आयरलैंड (Ireland)
- सेशेल्स (Seychelles)
इस समय में विश्व में 6 ऐसे देश हैं जहां भारतीय मूल के लोग सत्ता संभाल रहे हैं. इन देशों में शामिल हैं:-
- पुर्तगाल: यहां एंटोनियो कोस्टा (António Costa) 26 नवंबर 2015 से प्रधानमंत्री के पद पर बने हुए हैं.
- मॉरिशस: यहां 23 जनवरी 2017 से प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) पीएम पद संभाले हुए हैं. पृथ्वीराजसिंह रूपुन देश के राष्ट्रपति हैं और 2 दिसंबर 2019 से पद पर बने हुए हैं.
- सिंगापुर: हलीमा याकूब (Halimah Yacob ) यहां की राष्ट्रपति हैं जो कि 14 सितंबर 2017 से इस पद पर बनी हुई हैं.
- गुयाना: यहां राष्ट्रपति इरफान अली (Irfaan Ali) 2 अगस्त 2020 से सत्ता में बने हुए हैं.
- सेशल्स: वेवेल रामकलावन (Wavel Ramkalawan) 26 अक्टूबर 2020 से यहां के राष्ट्रपति हैं.
- सूरीनाम: चान संतोखि (Chan Santokhi) 16 जुलाई 2020 से यहां के राष्ट्रपति हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























