पिछली बार से कितनी अलग है डोनाल्ड ट्रंप की नई कैबिनेट? जानें क्या हुए है बड़े बदलाव
Donald J. Trump Cabinet: संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली. इस बार उनकी कैबिनेट में भी पिछली बार की तुलना में कई बदलाव हुए हैं.

Donald J. Trump Cabinet: रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड जे. ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है. वो 2017 के बाद दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में उन्हें शपथ दिलाई. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वैंस ने भी पद की शपथ ली. इस बार उनकी कैबिनेट में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. सरकार में शीर्ष 16 में 5 पद इस बार महिलाओं को दिए गए हैं.
जानें कितनी बदल गई है ट्रंप की कैबिनेट
- 2017 में जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने अपने टॉप-16 में किसी भी महिला को शामिल नहीं किउअ था. उनके टॉप 16 में सभी पुरुष थे. इस बार हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने 16 में से 5 पद महिलाओं को दिए हैं. पाम बॉन्डी को फ्लोरिडा की अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है. वहीं, ब्रूक रॉलिन्स को सेक्रेटरी ऑफ एग्रीकल्चर, लोरी डेरेमर को सेक्रेटरी ऑफ लेबर, लिंडा मैकमोहन को सेक्रेटरी ऑफ एजुकेशन और क्रिस्टी नोयाम को सेक्रेटरी ऑफ होमलैड सिक्योरटी नियुक्त किया गया है.
- 2018 में प्यू रिसर्च ने एक डेटा तैयार किया था. इसके अनुसार, 2017 में ट्रंप ने अपने कैबिनेट में जितने भी लोगों शामिल किया गया था, उसमें सिर्फ 33 प्रतिशत लोगों को ही सरकार और अमेरिकी सिस्टम काम करने का अनुभव था. वहीं, 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग कैबिनेट में अनुभवहीन थे. वहीं, इस बार उन्होंने टॉप-16 में से 12 पदों पर नियुक्त सदस्य पहले से सरकार और सिस्टम में काम कर चुके हैं. कैबिनेट के सदस्य क्रिस्टी नोयाम और डॉग बरगम पहले गवर्नर रह चुके हैं. वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और मार्को रुबियो यूएस सिनेटर थे.
- ट्रंप की पिछली कैबिनेट में उद्योगपतियों की संख्या ज्यादा थी. एग्रीकल्चर, हेल्थ, कॉमर्स और पावर जैसे बड़े विभागों में उद्योगपतियों का दबदबा था. इस बार उन्होंने इस दबदबे को भी कम किया है. इस बार 4 लोग ऐसे भी हैं, जो सैन्य से जुड़े हुए हैं. पिछली बार सैन्य से जुड़े लोगों की कमी थी. सिर्फ 2 लोग ऐसे थे, जो सैन्य से जुड़े अधिकारी थे. इस बार कानून की जानकारी रखने वालों को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उपराष्ट्रपति खुद कानून की पढ़ाई कर चुके हैं.
- ट्रंप की पिछली कैबिनेट में र्जीनिया प्रांत का दबदबा था.स प्रांत से कुल 3 लोगों को कैबिनेट का हिस्सा थे. वहीं, इंडियाना प्रांत से 2 लोग कैबिनेट में शामिल किए गए थे. इस बार उन्होंने सभी प्रांतों को साधने की कोशिश की है. टेक्सास और फ्लोरिडा से 2-2 लोग कैबिनेट में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















