Texas Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी, मॉल में घुसकर हमलावर ने लोगों पर चलाई गोलियां, 9 की मौत
Gun Violence in US: अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक बंदूकधारी हमलावर ने मॉल में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया. उसकी गोलीबारी में कई लोगों की जान चली गई. गोलियों की गूंज से अफरा-तफरी का माहौल है...

Texas Mall Shooting: अमेरिका (USA) में गोलीबारी में एक बार फिर सामूहिक हत्याएं हुई हैं. यहां पर एक बंदूकधारी हमलावर ने शॉपिंग मॉल में घुसकर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और 7 अन्य जख्मी हो गए.
यह घटना टेक्सास (Texas) प्रांत के एलन (Allen) में स्थित मॉल की है, रविवार 7 मई को दिन-दहाड़े एक युवक लड़ाकू वर्दी में राइफल लेकर मॉल में घुसा और वहां मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और फर्श पर खून फैल गया. गोलियों की गूंज से मॉल परिसर गूंज उठा. वहां अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर बाद वहां सिर्फ चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची.
टेक्सास के मॉल में जानलेवा फायरिंग
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हमलावर मारा जा चुका है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर ने फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मारी या फिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हुई. वहीं, गोलीबारी में जख्मी हुए लोगों को एंबुलेंस में कई अस्पताल ले जाते देखा गया. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में कई की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
हमलावर के शव की तस्वीरें सामने आई
टेक्सास पुलिस ने मॉल में गोलीबारी में 9 लोगों के मारे जाने और सात के घायल होने की पुष्टि की है. वहीं, हमलावर के शव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. अब टेक्सास में मॉल में हुई जानलेवा फायरिंग की ही चर्चा हो रही है. एक अमेरिकी शख्स ने सोशल मीडिया पर बताया, "डलास के पास मॉल में एक बंदूकधारी हमलावर अंदर घुस गया और उसने कई लोगों को गोली मारी. जिसके चलते मॉल में अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची और उन्होंने पूरे मॉल को घेर लिया. हालात बेहद भयावह हैं."
सोशल मीडिया पर गोलीकांड की चर्चा
घटनास्थल की कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं, जिनमें गोलीबारी के शिकार लोगों को देखा जा सकता है. उनमें से कई के शरीर से खून बह रहा था, जो फर्श पर पड़े हुए थे. उनमें कई लड़कियां भी शामिल थीं.
Censored video showing the mass shooting suspect dead on the floor on the site of Allen Premium Outlets mall in Allen, Texas. The suspect, who appears to be white, and possibly in his early 20s, is seen wearing tactical clothing. pic.twitter.com/EvfZXOSyYO
— Global Affairs (@OurEarthAffairs) May 7, 2023
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में हमलावर को मृतावस्था में देखा जा सकता है. उसकी उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के स्कूल में पार्टी करते लड़कों पर चली गोलियां, 9 टीनएजर्स घायल, 4 दिन में दूसरी घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























