'उनके बर्ताव का नहीं लगा सकते अंदाजा', डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ग्रीनलैंड के पीएम ने क्यों कही ये बात?
PM Mute Egede : ग्रीनलैंड के पीएम म्यूट एगडे ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमें भी सम्मान के साथ देखा जाए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब से अपने पद संभाला है, उन्होंने ऐसा किया है.”

Greenland PM on Donald Trump: ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट एगडे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बयान दिया है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीनलैंड के पीएम म्यूट एगडे ने सोमवार (10 मार्च) को स्वशासित डेनिश क्षेत्र के विधायी चुनाव की पूर्व शाम में डेनिश पब्लिक रेडियो से कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं, वे बहुत ही अप्रत्याशित हैं यानी उनके व्यवहार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.”
उन्होंने कहा, “एक तरफ दुनियाभर की व्यवस्थाएं कई मोर्चों पर डगमगा रही हैं और दूसरी तरफ संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जो बिल्कुल अप्रत्याशित हैं और यही कारण है कि लोग असुरक्षित महसूस करते हैं.”
उन्होंने कहा, “पिछले हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस में दिए अपने भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी योजनाओं को दोहराया और यह तर्क देते हुए है कि संयुक्त राज्य अमेरिका को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इस विशाल आर्कटिक आइलैंड की जरूरत है.” पीएम एगडे ने कहा, “ग्रीनलैंड को डेनमार्क से आजादी दिलाने के लिए इसकी समयसीमा निर्धारित करना इस क्षेत्र के चुनाव कैम्पेन का बड़ा मुद्दा रहा है.”
ग्रीनलैंड की आजादी को लेकर क्या बोले थे ट्रंप?
पीएम एगडे ने कहा, “ग्रीनलैंड की आजादी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि हम आपके अपने भविष्य को निर्धारित करने के लिए आपके अधिकार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो हम आपका संयुक्त राज्य अमेरिका में स्वागत करते हैं.” ट्रंप ने कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अमेरिका किसी न किसी तरह से ग्रीनलैंड को हासिल कर ही लेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने हमें नहीं दिया सम्मान- एगडे
अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप की इन योजनाओं पर रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य खूब ठहाके लगाए, लेकिन ग्रीनलैंड के लोगों ने इसे अपना अपमान माना है. पीएम म्यूट एगडे ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमें भी सम्मान के साथ देखा जाए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब से अपने पद संभाला हैं, उन्होंने ऐसा किया है.” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल में जो भी किया है, उससे मतलब यह है कि आप अमेरिका के उतने करीब नहीं जाना चाहते, जितना आप पहले जाना चाहते थे.”
हम ग्रीनलैंडवासी हैं, अमेरिकी नहीं- पीएम एगडे
राष्ट्रपति ट्रंप के कांग्रेस में भाषण देने के अगले दिन पीएम एगडे ने अपने फेसबुक पर लिखा था कि, “ग्रीनलैंडवासी अमेरिकन या डेनिश नहीं बनना चाहते. हम ग्रीनलैंडवासी हैं और अमेरिकियों और उनके नेताओं को यह समझना चाहिए.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















