PoK को 'आजाद कश्मीर' बताने वाली पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर कितनी अमीर? जानें कहां से की पढ़ाई
Azad Kashmir Row: पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर ने कमेंट्री के दौरान पीओके को आजाद कश्मीर बताकर विवाद खड़ा कर दिया. सना की संपत्ति की बात करें तो वे करोड़ों की मालकिन हैं.

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर बड़े विवाद में फंस गई हैं. उन्होंने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर कमेंट कर दिया. सना मुकाबले में कमेंट्री कर रही थीं और उन्होंने पीओके को आजाद कश्मीर कह दिया. सना की संपत्ति की बात करें तो करोड़ों की मालकिन हैं. उन्होंने क्रिकेट के जरिए काफी कमाई की है. सना के आलीशान बंगला भी है.
सना मीर पाकिस्तान के लिए 118 वनडे और 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. उनकी संपत्ति को लेकर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन 'स्पोर्ट्स कैफे' की रिपोर्ट के मुताबिक सना की नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर है. वे क्रिकेट के बाद अब कमेंट्री के जरिए कमाई करती हैं. इसके साथ-साथ टीवी प्रजेंटर की भूमिका भी निभाती हैं. इससे उनकी इनकम काफी बढ़ गई है.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सना मीर
सना मीर का जन्म पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था. उनके पिता मीर मोआताजिद पाकिस्तानी सेना में कर्नल थे. अपने पिता के काम की वजह से सना पाकिस्तान के कई हिस्सों में रही हैं. उन्होंने रावलपिंडी, गुजरेवाला छावनी और इसके बाद कराची में रहकर बैचलर की डिग्री हासिल की. उन्होंने इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की. हालांकि क्रिकेट पर फोकस करने की वजह इंजीनियरिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी.
विवादों से रहा है पुराना नाता
सना मीर का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर कहा जाता है. सना ने इस मामले पर एक पत्रकार को घेर लिया था और जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने के लिए कहा था. 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान मैच फीक्सिंग का मुद्दा भी काफी चर्चा में रहा था. हालांकि वे मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं थीं.
बता दें कि सना मीर ने पाकिस्तान के लिए 118 वनडे मैचों में 1630 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए. सना ने वनडे मुकाबलों में 151 विकेट झटके हैं. सना 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 786 रन बना चुकी हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 89 विकेट झटके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























