Fighter Jet Comparison: यूरोफाइटर टाइफून बनाम Su-57! चौथी और 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में कौन किस पर भारी, पावर कंपैरिजन
यूरोफाइटर टाइफून चौथी पीढ़ी का एडवांस लड़ाकू विमान है, जबकि रूसी Su-57 5वीं पीढ़ी की तकनीक का फाइटर जेट है. जानिए स्टील्थ, सेंसर, हथियार और प्रदर्शन की तुलना.

यूरोफाइटर टाइफून को यूरोप का सबसे एडवांस चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट माना जाता है, जबकि रूसी Su-57 5वीं पीढ़ी फाइटर जेट है. Su-57 में स्टील्थ डिजाइन है, जो उसे रडार से बचने और दुश्मन पर पहले हमला करने में सक्षम बनाता है. यूरोफाइटर टाइफून गति, ऊंचाई पर निर्भर करता है, जो उसे ट्रेडिशनल एयर वॉर में बढ़त दिलाता है.
Su-57 में कम नजर आने वाली विशेषताओं (Low Observable Features) है. इसके कारण दुश्मन के रडार से छिपकर हमला कर सकता है. वहीं यूरोफाइटर टाइफून की गति और गतिशीलता इसे हवा में लंबी लड़ाई (Dogfight) में मजबूत बनाती हैं. Su-57 Internal Weapon Bay में मिसाइल और बम ले जा सकता है, जिससे स्टील्थ क्षमता बनी रहती है. यूरोफाइटर टाइफून में हथियारों के लिए बाहरी हार्ड पॉइंट का इस्तेमाल किया जाता है. इससे पेलोड को लचीलापन मिलता है, लेकिन विमान का राडार सिग्नेचर बढ़ जाता है.
सेंसर और रडार तकनीक
Su-57 में आधुनिक AESA रडार और सेंसर फ़्यूज़न (Sensor Fusion) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर Situational Awareness मिलती है. यूरोफाइटर टाइफून एडवांस रडार से लैस है, लेकिन सेंसर इंटीग्रेशन के मामले में Su-57 जितना आधुनिक नहीं है.
यूरोफाइटर टाइफून और Su-57 की अन्य खूबी
प्रदर्शन और युद्धाभ्यास की बात करें तो यूरोफाइटर टाइफून हाई स्पीड इंटरसेप्शन और एनर्जी-बेस्ड युद्धाभ्यास में एक्सपर्ट है. यह Dogfight और इमरजेंसी मिशनों के लिए आइडल है. Su-57 में सुपर-मैन्युवरेबिलिटी (Super Maneuverability) और स्टील्थ को मिलाकर ये अलग-अलग परिस्थितियों में दुश्मन को चुनौती देता है. नेटवर्क और डेटा लिंक क्षमता की तुलना करें तो Su-57 के पास एडवांस डाटा लिंक और नेटवर्क सेंट्रिक वारफेयर क्षमता है. यह अन्य विमानों और ग्राउंड सिस्टम से जुड़कर यूनिफाइड वॉर सिस्टम बनाता है. यूरोफाइटर टाइफून पारंपरिक नेटवर्किंग तकनीक पर आधारित है, लेकिन NATO के मानकों के कारण सहयोगी अभियानों में मजबूत है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में हरियाणा के शख्स की गोली मारकर हत्या, पेशाब करने से रोका तो...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























