अमेरिका में हरियाणा के शख्स की गोली मारकर हत्या, पेशाब करने से रोका तो...
हरियाणा के जींद के 26 वर्षीय युवक कपिल की कैलिफ़ोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह सुरक्षा गार्ड था. उसने एक आदमी को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रोकने की कोशिश की ,जिसके बाद गोली मार दी गई,

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले भारतीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम कपिल था. वह हरियाणा के जींद जिले के बराह कलां गांव का रहने वाला था, जिसकी उम्र महज 26 साल थी. ये घटना शनिवार (7 सितंबर 2025) की है, जब उसने पब्लिक प्लेस पर पेशाब कर रहे एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश की. इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने कपिल को वहीं गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
कपिल, ईश्वर का बेटा और किसान परिवार का इकलौता पुत्र था. ढाई साल पहले वह अमेरिका गया था. 2022 में कपिल ने अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था. वह डंकी रूट यानी पनामा के जंगलों से गुजरकर और मेक्सिको सीमा पार करके अमेरिका पहुंचा था. इस खतरनाक यात्रा पर परिवार ने लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए थे. प्रारंभिक गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्यवाही में उसे राहत मिली और वह कैलिफ़ोर्निया में बस गया.
परिवार की स्थिति
कपिल की मौत की खबर अमेरिका में रहने वाले एक रिश्तेदार ने परिवार को दी. उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक है. गांव के सरपंच सुरेश कुमार गौतम ने कहा कि पूरा गांव परिवार के साथ खड़ा है, लेकिन यह बहुत बड़ा आघात है. अब परिवार कपिल के शव को भारत लाने की मांग कर रहा है.
सरकार से मदद की उम्मीद
परिवार ने उपायुक्त से मिलकर कपिल का शव भारत लाने की मांग रखने की योजना बनाई है. ग्रामीणों और परिजनों को उम्मीद है कि भारत सरकार इस कठिन समय में परिवार की हर संभव मदद करेगी.
क्या है डंकी रूट?
डंकी रूट (Donkey Route) विदेश जाने का वह खतरनाक अवैध रास्ता है, जिसका इस्तेमाल कई लोग बेहतर जीवन की तलाश में करते हैं. इसमें यात्रियों को कानूनी वीज़ा या वैध दस्तावेज़ों के बिना अलग-अलग देशों की सीमाएं पार करवाई जाती हैं. यह यात्रा बेहद जोखिम भरी होती है, जिसमें लोग जंगलों, रेगिस्तानों और समुद्री रास्तों से गुजरते हैं. इस रास्ते का नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यह सफर लंबा, कठिन और थकाने वाला होता है, बिल्कुल गधे की तरह लगातार चलने जैसा होता है.
ये भी पढ़ें: Mughal Harem: मुगलकाल में कश्मीरी और बंगाली लड़कियों पर रहती थी बादशाह की नजर! जानें क्यों
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























