EU Approves Pfizer-BionTech Vaccine: यूरोपीय यूनियन रेगुलेटर ने फाइजर के वैक्सीन को दी मंजूरी
यूरोपीय यूनियन (EU) के रेगुलेटर ने फाइजर के वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने फाइजर के कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. बंद कमरे में हुई बैठक में कोविड-19 के ‘बायोएनटेक’ और ‘फाइजर’ कंपनी द्वारा बनाए गए टीके को मंजूरी दी गई.
अब संभव है कि 27 देशों के समूह में इसका जल्द ही सशर्त इस्तेमाल होगा. बता दें कि एजेंसी ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि टीके के वैज्ञानिक आकलन और इसके जोखिम से अधिक इसके फायदे होने पर ही इसे मंजूरी दी जाएगी.
ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिकी ने आपातकालीन प्रावधानों के अनुसार फाइजर के टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है. ध्यान रहे कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में अभी तक करीब 17 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
Source: IOCL





















